Nuh News : देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले अनेक क्रान्तिकारियों को वह नमन करते हैं- कुंवर संजय सिंह

0
95
He salutes the many revolutionaries who sacrificed their lives for the country's independence - Kunwar Sanjay Singh
तिरंगा यात्रा के दौरान राज्यमंत्री व अन्य व टैऊैक्टर चलाकर यात्रा निकालते हुए

(Nuh News) नूंह। सोहना से भाजपा विधायक कम राज्यमंत्री कुंवर संजय सिंह की बुधवार सुबह विधानसभा के गांव भौंडसी के ऐतिहासिक सती स्थल से आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान बड़ी तादाद में जनसमूह इसमें शामिल हुआ। भारत माता की जयकारों के साथ सडकों, गली-मोहल्लों, चौराहें, तिराहों आदि से गुजारी गई तिरंगा यात्रा का रामलीला मैदान तावडू में समापन हुआ। विधायक कम राज्यमंत्री कुंवर संजय सिंह ने स्वंय टैऊक्टर चलाते हुए लोगों को आहवान किया कि अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का संकसोहना से भाजपा विधायक कम राज्यमंत्री कुंवर संजय सिंह की बुधवार सुबह विधानसभा के गांव भौंडसी के ऐतिहासिक सती स्थल से आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान बड़ी तादाद में जनसमूह इसमें शामिल हुआ। सोहना से भाजपा विधायक कम राज्यमंत्री कुंवर संजय सिंह की बुधवार सुबह विधानसभा के गांव भौंडसी के ऐतिहासिक सती स्थल से आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान बड़ी तादाद में जनसमूह इसमें शामिल हुआ। ल्प लें। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले अनेक क्रान्तिकारियों को वह नमन करते हैं।

उन्होंने बताया कि भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ तैयारी कर रहा हैं। उन्होंने बताया कि मुझे भी सरकार की ओर से जिला मुख्यालय नूंह में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करने का मौका मिला हैं। उन्होंने बताया कि 11 से 14 अगस्त तक शुरू हुई तिरंगा यात्रा देशवासियों के लिए बड़ी गौरव की बात हैं। उन्होंने पूरे जोश व उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने व साथ-साथ आमजन से मॉ के नाम एक पेड़ लगाने की भी अपील की। इस मौके पर एसडीएम कम मंडी नपा प्रशासक संजीव कुमार, डीएसपी तावडू मुकेश कुमार, तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार अरूणा सिंह, मंत्री के अनुज राजीव सिंह, निजि सचिव दीपक, गुलाब सिंह, अश्वनी नासा व सतपाल सहरावत आदि समेत पार्टी के नेता, वर्कर व पदाधिकारी आदि भी मौजूद रहे।