Nuh News : हरियाली अमावश्या पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया

0
112
Hariyali Amavasya festival celebrated with great pomp
हरियाली अमावश्या पर्व पर मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए भक्तजन

(Nuh News) नूंह। जिला में हरियाली अमावश्या पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड पड़ा था। श्रद्वालूओं ने अपने अराध्य की पूजा अर्चना की। वहीं, दूसरी ओर तावडू इलाके के श्रद्वालूओं ने पर्व के मौके पर अपनी पारम्परिक बनी थल्ली पर पूजा अर्चना कर अपने अराध्य की महिमा का गुणगान किया।

भक्त लीलू प्रधान, गिर्राज, सतपाल, हेमंत, भूप सिंह, हुकम सिंह, गिर्राज, घनश्याम, पूरन सिंह, मनोज, सनोज, विजय सिंह, सरदार सिंह, होशियार सिंह, भूपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र उर्फ झब्बू, काले चौधरी उर्फ ताराचंद भगदजी, कालू, धर्मपाल, सतबीर सिंह व चौधरी शिवदत आदि ने बताया कि आज हरियाली अमावश्या पर्व के मौके पर भक्तों ने अपनी-अपनी अराध्य की बनी थल्ली पर पूजा अर्चना कर उनकी महिमा का गुणगान किया।

उन्होंने बताया कि सावन माह की अमावश्या का विशेष महत्व हैं। इसी तरह, प्राचीन देवीभवन तावडू के पुरोहित पंडित विनोद शर्मा ने बताया कि ब्रज चौरासी कोस के अंतर्गत पडऩे वाले इलाके में सावन माह की अमावश्या को भक्तजन अधिक महत्व देते हैं और हरियाली अमावश्या के तौर पर इस पर्व को बड़े हर्षो उल्लास से मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि हरियाली अमावश्या के दौरान दान-स्नान व पूजा अर्चना का जहां विशेष महत्व हैं वहीं, दूसरी ओर श्रद्वालू अपनी प्राचीन परम्परा के अंतर्गत ही इस पर्व को मनाते हैं।