Nuh News : आचार संहिता का जमकर उलंघन, नहीं हटे होर्डिंग्स।

0
100
Gross violation of code of conduct, hoardings not removed.
आचार संहिता के बाद लगे होर्डिग्स वगैरा

(Nuh News) नूंह। प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है और इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। लेकिन जिला में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी नेताओं के होर्डिंग्स नियमों की अवेहलना कर रहे हैं। खासकर नूंह नगर परिषद क्षेत्र के अलावा तावडू, पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका नगरपालिका क्षेत्र में होर्डिग्स वगैरा को नहीं हटाया जा सका है। उक्त होर्डिंग्स क्षेत्र की सभी सडक़ों व मार्गों पर लगे हुए हैं।

जो अधिकारियों की लापरवाही व मनमानी की दास्तां बता रहे हैं।प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू कर दी है। ताकि चुनाव निष्पक्ष कराए जा सकें। किन्तु इसके विपरीत क्षेत्र में आचार संहिता के लागू होने के बाद भी क्षेत्र में खम्भों व दीवारों पर लगे होर्डिंग्स व बैनर को आज तक भी नहीं हटाया गया है।
इस बारे में जिला मुख्यालय नूंह के उप मण्डलाधीश से सम्पर्क करने पर बताया गया कि अवकाश की वजह से कार्यालय में कोई भी मौजूद नहीं हैं। साथ ही कहा कि इस बारे में वह ही कुछ कह पायेंगे।