(Nuh News) नूंह। जिला में कई जगहों पर गुरूवार से लगातार दो रोज से रूक-रूक कर हो रही बारिश से बड़ी राहत मिली हैं खासकर कांवडियों द्वारा गौमुख, गंगोत्री व हरिद्वार से लाए गंगाजल के साथ-साथ उनके परिजनों के बुझे चेहरों पर रौनक लौट आई हैं। सावन माह में महाशिवरात्रि से पूर्व लगी हल्की झड़ी से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई हैं, जबकि बिजली-व्यवस्था में दूर-दूर तक भी सुधार नहीं दिखाई दे रहा हैं।

बारिश से खरीफ की बोई गई फसलों व सब्जियों में रौनक आ गई हैं और किसान खाद-बीज की दुकानों पर यूरिया खाद की खरीददारी कर रहे हैं। हल्की बरसात के बाद अरावली में हरियाली छाने लगी हैं और लोग प्राकृतिक का आनंद भी ले रहे हैं। हांलाकि, जिला मुख्यालय नूंह में बारिश नहीं थी लेकिन मौसम खुश्गवार होने से राहत की सांस ली।रामसिंह, संजय, राजू, मोनू, सचिन माथुर, सुनील व दीपक शर्मा आदि ने बताया कि जिला में कई जगहों पर गुरूवार से लगातार दो रोज से रूक-रूक कर हो रही बारिश से बड़ी राहत मिली हैं खासकर कांवडियों द्वारा गौमुख, गंगोत्री व हरिद्वार से लाए गंगाजल के साथ-साथ उनके परिजनों के बुझे चेहरों पर रौनक लौट आई हैं।