Nuh News : सरकारी स्कूल के विधार्थियों द्वारा खेल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया

0
204
Government school students performed better in sports competitions at the district level.
खिलाडियो ंके बेहतर प्रदर्शन के बाद उनको सम्मानित करते हुए लोग

(Nuh News) नूंह। तावडू खण्ड के गांव खोरी कलां के सरकारी स्कूल के विधार्थियों द्वारा एक खेल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर झण्डे गाडऩे की चौतरफा सराहना हो रही है। चुनावी वर्ष में सियासी लोग भी इसमें वाह वाही बटोरने के लिए कतई गुरैज नहीं कर रहे हैं। सियासी लोगों द्वारा खिलाडियों को छाता व आर्थिक सहयोग राशि भेंट स्वरूप दिये। कांग्रेस नेता रोहताश बेदी, सामाजिक नेता श्याम सुन्दर, नूरू, लियाकत अली, खुर्शीद नम्बरदार, हनीफ व जावेद पंच अपनी नेक कमाई से आर्थिक सहयोग दिया हैं।