(Nuh News) नूंह। चल रहे आषाढ़ माह के गुप्त नवरात्रि के रविवार को अष्टमी के मौके पर मॉ भगवती की अराधना,उपासना की गई। भक्तजन व व्रतधारी सुबह से ही मंदिर में माता की पूजा अर्चना के लिए जुटे हुए थे। गुप्त नवरात्रि पर्व में मॉ भगवती के 10 महाविद्या के स्वरूप की अराधना की जाती हैं। यहां यह बताना जरूरी है कि वर्ष में 4 नवरात्रि आते हैं जिसमें 2 गुप्त एवं 2 उदय नवरात्रि होते हैं।
चैत्र व अश्वनी मास के नवरात्रि उदय नवरात्रि के नाम से भी जाने जाते हैं। आषाढ व माघ नवरात्रि गुप्त नवरात्रि के नाम से जाने जाते हैं। पंडित रमेश शास्त्री के मुताबिक 6 जुलाई शनिवार से गुप्त नवरात्रि की घट स्थापना के बाद से शुरूआत हो गई थी और आज माता के अष्टम स्वरूप की पूजा अर्चना की गई है।
उधर दूसरी तरफ गुप्त नवरात्रि की सप्तमी के मौके पर प्राचीन देवी भवन मंदिर तावडू में मां भगवती का सिद्ध पीठ देवी मैया का 88 वां संकीर्तन जागरण का आयोजन किया गया। मां भगवती के गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष में यह आयोजन किया गया। भक्तों ने जागरण में पहुंचकर माता की पावन ज्योति के दर्शन करके मां के दर्शन पाए और रविवार सुबह आरती के बाद प्रसाद वितरण किया।