Nuh News : गीता जयंती महोत्सव 12 रक्तदाताओं ने किया स्वेच्छा से रक्तदान

0
187
Geeta Jayanti Mahotsav 12 blood donors donated blood voluntarily
जिला स्तरीय गीता महोत्सव समारोह के अवसर पर रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए विधायक तेजपाल तंवर। आज समाज

(Nuh News) नूंह। जिला स्तरीय गीता महोत्सव 2024 के आयोजन के दौरान उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा एवं जिला रैड क्रॉस सोसायटी सचिव महेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूंह ने स्वास्थय विभाग के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर तथा सी पी आर तकनीकी जागरूकता हेतु प्रदर्शनी लगाई है। सोमवार को गीता महोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि सोहना विधायक तेजपाल तंवर ने स्वैच्छिक रक्तदानियों को रक्तदाता बैज लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप कुमार मलिक, नगराधीश अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि का सहयोग किया।

जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि रक्तदान शिविर में 12 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया तथा सैंकड़ों जन मानस को सी पी आर तकनीकी बारे जागरूक किया गया। रक्तदानियोंं में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सूचना केन्द्र सहायक सत्येन्द्र, कृषि विभाग से शमीम अहमद, अजय कुमार, अश्वनी, निपेंदर, शाहिद, बाल कल्याण परिषद से अनिल डांगी, पुलिस एवम होम गार्ड विभाग से प्रवीण कुमार, इरफान खान आदि ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रैड क्रॉस आजीवन सदस्य संजय कुमार, मीणा कुमारी, डीआईपीआरओ नूंह सुरेंद्र बजाड़, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुंदर लाल खत्री, एफएलएन की संयोजक कुसुम मलिक, नरेश डागर, अक्षय गुप्ता, नितिन वर्मा मौजूद रहे। शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक मंडीखेड़ा की इंचार्ज स्वाति यादव, महेश कुमार एवम टीम का काफी सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें : Nuh News : जिला स्तर पर आयोजित समाधान शिविर 5 शिकायतें हुई प्राप्त : डीसी विश्राम कुमार मीणा