Nuh News : जिला में गौवत्स (गौवच्छी) पर्व की धूम मची हुई

0
213
Gauvatsa (cow slaughter) festival is celebrated in the district
गौशाला में जितेन्द्र भारद्वाज का ग्रामीण सम्मान करते हुए

(Nuh News) नूंह। जिला में गौवत्स (गौवच्छी) पर्व की धूम मची हुई हैं। खासकर जिला की गौशालाओं में गौप्रेमियों का सैलाब उमड़ पड़ा हैं। धर्मप्रेमी इस मौके पर गौपूजन के बाद गायों को गुड़, चारा, चना, चना की दाल व अन्य खादय सामग्री खिलाने के अलावा गायों की सेवाएं व आर्थिक सहयोग भी दे रहे हैं।उधर, दूसरी तरफ तावडू खण्ड के बड़े गांव जौरासी स्थित दादा सांवलिया गौशाला के आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता बाबू जितेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि भारतीय धर्म संस्कृति में गौपूजन का विशेष महत्व है। गौवत्स (गौवच्छी) पर्व आदि से हमें अपनी संस्कृति का ज्ञान होता है।

गाय के अन्दर देवी-देवताओं का वास होता हैं। उन्होंने कहा कि गौवंश की बेकदरी बर्दाश्त नही हैं और उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पहले से भी ज्यादा तर्ज पर विकास कार्य करवाए जायेंगे, ग्रामीणों ने भी उनका आभार जताया।इस अवसर पर पीसीसी मेंबर पंकज कुमार भारद्वाज, लाला जी रविन्द्र गुप्ता, ऐडवोकेट हरिओम सिंह छोकर, नंबरदार वीर सिंह खटाना, समाज सेवी राजेश सहरावत,प्रदीप धारीवाल, अनिल धारीवाल,सुखीराम शर्मा,कृष्ण धारीवाल,महेश शर्मा,नरेंद्र टोकस सरपंच गोयला,मांगे चेयरमैन पूर्व नगरपालिका,लीलू पूर्व चेयरमैन नगरपालिका,राजू पूर्व सरपंच गोगजा,संजय प्रधान वाल्मिकी समाज जौरासी, गोलू सरपंच कलारपुरी, सीटू शर्मा,चौधरी नाथोली,विनोद शर्मा तावडू,अब्बास चेयरमैन बावला,अरशद पूर्व सरपंच निजामपुर,जयंत चौधरी,जोगिंद्र बागड़ी,जकारिया सरपंच,हाजी रामजनी,रविन्द्र पूर्व सरपंच निमोट,नौरंग खटाना,जसवंत राघव,राजेश राघव,अनिल सैन,धर्म भारद्वाज,दीप भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।