(Nuh News) नूंह। आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने नूँह विधानसभा के गाँव टेरकपुर में जनसंपर्क के दौरान लोगों को आगामी 12 अगस्त को नूँह में निकाली जाने वाली भव्य व शानदार तिरंगा-यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया व अपील की। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता-दिवस से पूर्व ष्हर घर तिरंगाष् व तिरंगा यात्रा की महत्वपूर्ण मुहिम चलाई है। जिसे पूरे देश में मनाया जा रहा है। हरियाणा प्रदेश में भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली के नेतृत्व में आजादी महोत्सव मनाया जा रहा है।

नूँह विधानसभा की नूँह में तिरंगा यात्रा 12 अगस्त को निकाली जाएगी

हुसैन ने कहा कि नूँह विधानसभा की नूँह में तिरंगा यात्रा 12 अगस्त को निकाली जाएगी। यह यात्रा महात्मा गाँधी पार्क से तिरंगा पार्क तक निकाली जाएगी, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे। नूँह विधानसभा की यात्रा व भव्य व शानदार होगी।  जाकिर हुसैन ने कहा कि वे लगातार नूँह विधानसभा के गाँवों में जनसंपर्क कर लोगों को तिरंगा यात्रा के लिए निमंत्रण दे रहे हैं। लोगों में भारी जोश व उत्साह है।   उन्होंने लोगों से अपील की कि यह कोई राजनैतिक कार्यक्रम नहीं है। बल्कि हमारे देश की आन-बान-शान तिरंगा-यात्रा है, जिसमें सभी को हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर हनीफ, जाकिर हुसैन, हाजी शौकत, वकील सरपंच, इलियास धांधूका, जैकम, मुशर्रफ, मज्जी सतपूतियाका, आबिद हुसैन, हुमायूं, हाफिज, बशीर आदी के अलावा काफी संख्या में ग्रामवासी  मौजूद रहे।