Nuh news: नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुडडा आज जिला मुख्यालय नूंह की नई अनाज मंडी में गरजेंगे

0
272
Former CM Bhupendra Singh Hooda
Former CM Bhupendra Singh Hooda

नूंह: नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुडडा कल रविवार को जिला मुख्यालय नूंह की नई अनाज मंडी में गरजेंगे। 18वीं लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद उनका जिला में प्रथम दौरा हैं। विधानसभा चुनाव करीब होने से उनका यह दौरा अहम माना जा रहा हैं। नेता प्रतिपक्ष के मीडिया एडवाईजर सुनील परती द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया गया है कि जिला नूंह(मेवात) के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेन्द्र हुडडा, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक व पार्टी के नामचीन नेता, कार्यकर्तागण भी मौजूद रहेंगे।
उधर,दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव से पूर्व जिला में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम भी कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि गरजना को अहम माना जा रहा हैं। सम्मेलन की कामयाबी को लेकर जिला से तीनों कांग्रेस विधायक इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। 18वीं लोकसभा चुनावी समर में पार्टी प्रत्याशी व सिने अभिनेता राज बब्बर को तीनों विधानसभा क्षेत्र से उम्मीद से अधिक मत मिलने से पार्टी हाई कमान व जिला इकाई आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर काफी आशावान हैं। लघु सचिवालय परिसर में लगा सम्मेलन के बोर्ड में गुरूग्राम से पार्टी प्रत्याशी रहे पूर्व सांसद राज बब्बर का भी चित्र लगा हुआ हैं। लोकसभा क्षेत्र व जिला में इन दिनों पूर्व सांसद व सिने अभिनेता राज बब्बर की इलाके में बढती सियासी गतिविधियों को लेकर उनके पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ाने की अटकलें व अफवाहों का दौर भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा हैं।