नूंह।(Nuh News) जिला में मलेरिया, डेंगू, वायरल व मौसम जनित बीमारियों के दिनों दिन बढ़ रहे कहर के बाद आखिरकार कुम्भकर्णी नींद सोया प्रशासन नींद से जाग गया है। तावडू उप मण्डल प्रशासन ने शहर में फोगिंग (दवा छिडक़ाव) का अभियान शुरू किया हुआ है।

तावडू उप मण्डल अधिकारी कम नपा व मंडी प्रशासक संजीव कुमार के पहल पर तावडू के गली-मोहल्लों व बाजार आदि में हो रही फोगिंग से मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। शहरवासियों की माने तो शहर का विस्तार अधिक होने व नपा के पास संसाधनों की कमी से अभी यह अभियान कछुआ गति से ही चल रहा हैं। जबकि, लोगों का कहना है कि बीमारी के हालात को देखते हुए इस अभियान में तेजी लानी चाहिए।

सोनू, देवव्रत, शंकर, दलबीर सिंह, ओमप्रकाश, गिर्राज, घनश्याम, बाबूलाल, जहीर, सहीद, रसीद, मुनफेद, राजू, भूपेन्द्र सिंह, मदनलाल, अमन, सुमित, बिजेन्द्र, सुरेन्द्र आदि ने बताया कि जिला में मलेरिया, डेंगू, वायरल व मौसम जनित बीमारियों के दिनों दिन बढ़ रहे कहर के बाद आखिरकार कुम्भकर्णी नींद सोया प्रशासन नींद से जाग गया है। तावडू उप मण्डल प्रशासन ने शहर में फोगिंग (दवा छिडक़ाव) का अभियान शुरू किया हुआ है।

यह भी पढ़ें: Nuh News : मिडे-मील वर्करों को पिछले 4-5 महीनों से मानदेय नहीं मिलने से वह भूखे मरने के कगार पर आये