Nuh News : अंतिम धर्मसभा का आयोजन

0
275
final synod held
व्यापारी नेता रामभगत गर्ग सरिया के निधन के बाद अंतिम सभा में उपस्थित लोग

(Nuh News) नूंह। तावडू के सामाजिक व व्यापारी नेता रामभगत गर्ग सरिया के निधन के बाद सोमवार को पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में एक अंतिम धर्मसभा का आयोजन हुआ। धर्मसभा में तावडू उप मण्डल समेत आसपास के क्षेत्रों से धार्मिक, सामाजिक व बड़ी तादाद में सियासी आदि लोग मौजूद रहे। आचार्य पंडित शिव प्रकाश शास्त्री ने गरूढ पुराण के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने जन्म लिया है उसका एक दिन जाना भी तय हैं।

उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपनी दिनचर्या में कुछ समय ईश्वर भक्ति में जरूर निकालना चाहिए। संगीत टोली ने सामाजिक, धार्मिक भजनामृत के जरिये कार्यक्रम का समां बांधे रखा। पीसीसी सदस्य व सामाजिक नेता पंकज भारद्वाज, तावडू के निवर्तमान नपा अध्यक्ष मनीता आशीष गर्ग, आमडा के प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह, महासचिव वेदप्रकाश, नम्बरदार दयाराम, सोनू गुलियानी, पूर्व पार्षद राज कुमार मित्तल, आनंद अग्रवाल, नेमचंद बंसल, राजीव गर्ग, केएल गुप्ता, राजेश सहरावत, महेन्द्र गर्ग, योगेन्द्र गर्ग, बिटटू तनेजा, मुकेश गर्ग आदि के अलावा सामाजिक, धार्मिक व बडी तादाद में क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।