Nuh News : तावडू में धान की सरकारी व निजि आढ़तियों के यहां खरीद न होने से किसान परेशान व निराश

0
131
खेत में धान की फसल काटते हुए महिला किसान

(Nuh News) नूंह। जिला की मंडियों में खरीफ फसलों की आवक जोरों पर हैं। फसल पंजीकरण से पिछड़े किसान व पंजीकृत किसान अपनी उपज की सरकारी खरीद एजेंसी व निजि दुकानों के यहां बिक्री कर रहे हैं, लेकिन जिला की अग्रणी मंडी तावडू में धान की सरकारी व निजि आढ़तियों के यहां खरीद न होने की वजह से किसान परेशान व निराश हैं। उप मण्डल का धान उत्पादक किसान अपनी उपज बिक्री के लिए नूंह,सोहना, रेवाडी व पलवल आदि के अलावा अन्य मंडियो ंमें इसकी बिक्री कर रहा है इससे जहां किसान को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है तो वहीं समय की बर्बादी की मार झेलनी पड़ रही है। वहीं, सरकारी खजाने में भी राजस्व की चपत लग रही हैं।

सूबे सिंह , झब्बू सहरावत, रिसाल सिंह, संदीप सिंह, पूरन सिंह, ज्ञान सिंह, घनश्याम सिंह, गिर्राज सिंह, होशियार सिंह, अजीत सिंह, पप्पू, राजेन्द्र सिंह उर्फ लाला जी, जुनैद, हनीफ, सिरदार, इकबाल, रसीदा, रसीद उटोन व इमरान आदि समेत करीब डेड दशक से भी अधिक समय से खान की खेती कर रहे किसानों का कहना है कि कृषि वैज्ञानिकों व क्षेत्र के जागरूक किसान समाज से प्रेरणा लेकर वह डेड दशक से भी अधिक समय से धान की खेती कर रहे हैं, तावडू में धान की सरकारी व निजि आढ़तियों के यहां खरीद न होने की वजह से किसान परेशान व निराश हैं।

उप मण्डल का धान उत्पादक किसान अपनी उपज बिक्री के लिए नूंह,सोहना, रेवाडी व पलवल आदि के अलावा अन्य मंडियो ंमें इसकी बिक्री कर रहा है इससे जहां किसान को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है तो वहीं समय की बर्बादी की मार झेलनी पड़ रही है।उधर,दूसरी तरफ जिला मुख्यालय नूंह की बहुचर्चित नई अनाज मंडी कथित शासन-प्रशासन की उपेक्षाओं का दंश झेल रही हैं। मंडी में उपज ला रहे किसान सरेआम मंडी प्रशासन पर इस बात का ठीकड़ा भी फोड रहे हैं। मंडी में उपज ला रहे किसानों की मदद के लिए मंडी सचिव के अलावा डीएमईओ का कार्यालय भी समस्या समाधान में नकारा ही साबित हो रहा हैं और किसान स्वंय को ठगा सा महसूस कर रहे है।

इस बारे में उप मण्डलाधीश कम मंडी व नपा प्रशासक तावडू संजीव कुमार ने मंगलवार सांय माना कि तावडू मंडी में खरीफ फसलों की आवक शुरू हैं और साथ ही कहा कि पंजीकृत किसानों की तय मानक पूर्ण करने वाले किसानों का दाना- दाना खरीद भी हो रहा हैं, जबकि कई किसान अपनी उपज को निजि आढतियों के यहां भी बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंडी में धान बिक्री को लेकर उनके संज्ञान में अभी तक कोई मामला नहीं पहुंचा हैं और साथ ही दावा कर कहा कि आने पर वह समस्या समाधान का हर संभव प्रयास करेंगे।