Nuh News : जिला में निष्पक्ष, शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए आभार व्यक्त किया

0
121
Dhirender Khadgata DC Nuh
जेपीजी में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा जानकारी देते हुए

ये भी पढ़ें :(Nuh News) नूंह। जिला में निष्पक्ष, शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए जिला उपायुक्त व चुनाव अधिकारी धीरेन्द्र खडगटा व जिला पुलिस कप्तान विजय प्रताप का अखिल भारतीय जन सेवक समाज(पंजी0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रधान नम्रबदार सुरेन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष कामरेड काले खान व महासचिव वीपी अदलखा समेत टीम के सभी सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला में इससे पहले भी लोकसभा चुनाव में शांति पूर्वक व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराये गये थे, 15वीं विधानसभा आम चुनाव में प्रदेश के संवेदनशील जिला नूंह(मेवात) में भी शांतिपूर्व, निष्पक्ष कराने व बंपर वोटिंग के लिए भी वह बधाई के पात्र है। इसी तरह, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जिला नूंह के मतदाताओं ने बढ़-चढक़र भागीदारी की और शांतिपूर्वक चुनाव कराने में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया, जिसके लिए जिला के मतदाता बधाई के पात्र हैं।

इस विधानसभा चुनाव में जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बीते दिन हुए चुनाव में कुल 72.81 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें नूंह विधानसभा क्षेत्र में 74.42 प्रतिशत, फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में 73.13 प्रतिशत तथा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 70.81 प्रतिशत मतदान हुआ। उपायुक्त ने बताया कि जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 4 लाख 81 हजार 619 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जिसमें 2 लाख 59 हजार 382 पुरुष मतदाता, 2 लाख 22 हजार 232 महिला मतदाता तथा पांच अन्य मतदाता शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 54 हजार 668 मतदाताओं ने अपने वोट डाले, जिसमें 83 हजार 347 पुरुष व 71 हजार 316 महिला मतदाता तथा 5 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार 80-फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 80 हजार 877 मतदाताओं ने चुनाव में अपने वोट का उपयोग किया, जिसमें 97 हजार 66 पुरुष तथा 83 हजार 811 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 46 हजार 74 मतदाताओं ने वोट डाले, जिसमें 78 हजार 969 पुरुष तथा 67 हजार 105 महिला मतदाता शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का आगामी 8 अक्टूबर को शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में प्रात 8 बजे से शुरू होगी। इसके लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सभी जरूरी प्रबंध व तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए कल 7 अक्टूबर को प्रात 10.15 बजे मतगणना केंद्र पर मतगणना स्टाफ, जिसमें काउटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग एसीसटेंट व माइक्रो आब्जर्वर्स शामिल हैं, की अंतिम रिहर्सल होगी। इस संबंध में सभी मतगणना स्टाफ को समय पर रिहर्सल में पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस रिहर्सल में मतगणना से संबंधित सभी बारीकियों से स्टाफ को अवगत कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Nuh News : रामलीलाओं, नवरात्र आदि को लेकर पुलिस फोर्स लगाने के लिए पत्र लिखा

ये भी पढ़ें : Nuh News : एग्जिट पोल के आंकड़ों से कांग्रेसी आशावान जबकि भाजपाईयों के चेहरों से रौनक गायब