Nuh News : पुण्यात्माओं के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की

0
138
Expressed deep condolences on the demise of the virtuous souls.
बदरूदीन के निधन पर उनके आवास पर शोक व्यक्त करते हुए लोग

(Nuh News) नूंह। समाजसेविका तुलसीदेवी धर्मपत्नी स्व0 कोटू राम अरोडा के निधन पर जिला में कार्यरत विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, गैर सरकारी स्वंयसेवी संस्थाओं के अलावा सियासी दलों से जुड़े लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की हैं। अखिल भारतीय पंजाबी महासभा से जुड़े प्रमुख लोगों ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है।जिला के पत्रकारों ,नम्बरदारों ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की हैं।

इसी तरह, जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी व पूर्व प्रत्याशी बदरुद्दीन के इंतकाल पर भी विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं से भी जुड़े प्रमुख लोगों के साथ-साथ विभिन्न सियासी दलों से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इससे अपूर्णीय क्षति बताया। नम्बरदार एसोसिएशन, अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय जनसेवक समाज(पंजी0), आमडा, श्री चित्रगुप्त महाराज कायस्थ भुर्जी समाज नूंह आदि संगठनों से जुड़े लोगों ने भी वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक पत्र संचालक रमेश अरोड़ा की मॉ व पूर्व प्रत्याशी बदरूदीन के इंतकाल पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। शोक संतप्त परिवार को ढंाढस बंधाते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया।