(Nuh News) नूंह। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकुला की तरफ से नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क (एनएसक्यूएफ ) के तहत जिला नूंह में सत्र 2023-2024 में एल-4 से पास आउट विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए डाइट मालब, नूंह में आगामी 6 नवंबर को अतिरिक्त उपायुक्त नूंह प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कम जिला परियोजना संयोजक समग्र शिक्षा नूह परमजीत सिंह चहल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
डी ई ओ नूह ने बताया कि मेले में लगभग 30 से 35 कंपनिया भाग ले रही है
उन्होंने ने बताया कि इस जॉब मेला का आयोजन 22 अगस्त 2024 को होना था, परंतु आंचार संहिता के चलते हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद, पंचकुला के आदेशानुसार इसे स्थगित कर दिया गया था। डी ई ओ नूह ने बताया कि मेले में लगभग 30 से 35 कंपनिया भाग ले रही है। कंपनियों के द्वारा साक्षात्कार और अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद वोकेशनल कोर्स से पास आउट विद्यार्थियों को रोजगार मेले में ही नौकरी दी जाएगी।
जिला टेक्निकल कोऑर्डिनेटर नूंह मुहम्मद शौकीन ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद, पंचकुला (एनएसक्यूएफ) की और से जिले के खंड नूंह के 23 ,फिरोजपुर झिरका के 14,नगीना के 10, पुन्हाना के 24, व ताऊडू के 15 सेकेंडरी एंव सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों में नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, एग्रीकल्चर,ब्यूटी एंड वैलनेस ,हेल्थ-केयर,रिटेल,फिजिकल एजुकेश नएंड सपोर्ट, बैंकिंग फाइनेंस, प्राइवेट सिक्योरिटी, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी,फैशन डिजाइन, पावर, कंस्ट्रक्शन आदि विषयों में एनएसक्यूएफ के तहत वोकेशनल शिक्षा दी जा रही है।
इन सभी विषयों से सत्र 2023-24 में लेवल-4 से पास आउट इच्छुक विद्यार्थी रोजगार मेले में भाग लेंगे। एपीसी जलालुद्दीन ने बताया कि सत्र 2023-24 जिला नूंह में छैफथ् के तहत विभिन्न विषयों में 10891 विद्यार्थीयों ने वोकेशनल शिक्षा प्राप्त की है। हर वर्ष की तरह रोजगार मेले में आने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए ट्रांसपोर्टेशन व रिफ्रेशमेंट का भी प्रबंध किया जायगा। उन्होंने ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रोजगार मेले में कंपनियों के उच्च अधिकारीयों द्वारा मौके पर ही पूरी प्रक्रिया करके विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Nuh News : मृत्यु अटल सत्य हैं- पंडित मुरारीलाल