Nuh News : प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

0
170
Employees protest against state government's violation of promises
सफाई कर्मचारी नूंह नगर परिषद कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए

(Nuh News) नूंह। नगर पालिका कर्मचारी हरियाणा की राज्य कमेटी के आह्वान पर नगर परिषद नूहं के सफाई कर्मचारियों ने नप परिसर में शुक्रवार को प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ काले झंडे व बिल्ले लगाकर एवं उल्टी झाड़ू दिखा कर रोष प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को इकाई प्रधान सुभाष गुर्जर व जिला सचिव सुभाष संगेलिया के नेतृत्व में किया। इस अवसर पर नरेश  पूर्व प्रधान, हरिश्चंद्र,  रूपचंद,  प्रदीप , जितेंद्र, हंसराज, रंजीत सलंबा, महिला प्रधान पूनम, रीना, विमला,  ज्योति, देवकी, महिपाल,  विकास आदि कर्मचारी मौजूद रहे।