Nuh News : इमरजेंसी ने इतिहास को प्रभावित किया है-कंगना रनौत

0
339
Emergency has influenced history-Kangana Ranaut.
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रानौत जानकारी देते हुए

(Nuh News) नूंह। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि इमरजेंसी एक ऐसे कालखंड को दर्शाती है जिसने इतिहास को प्रभावित किया है। इमरजेंसी ऐतिहासिक ड्रामा है। इमरजेंसी फिल्म 15 सितंबर को शुरू होगी। कंगना रनौत केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में इमरजेंसी फिल्म के प्रमोशन को लेकर पहुंची थीं।
सोमवार को सोहना- गुरुग्राम मार्ग पर स्थित केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत के पहुंचने पर विद्यार्थियों में काफी उत्सुकता देखने को मिली थी। विद्यार्थी कंगना रनौत की एक झलक पाने को बेताब दिखाई दिए। अभिनेत्री कंगना रनौत इमरजेंसी फिल्म के प्रमोशन को लेकर यूनिवर्सिटी में पहुंची थीं।

कंगना रनौत ने बताया कि इमरजेंसी ऐतिहासिक ड्रामा है

जो मात्र 10 मिनट तक ही रुकी थीं। उनके पहुँचने पर विद्यार्थी काफी खुश हुए। कंगना रनौत ने बताया कि इमरजेंसी ऐतिहासिक ड्रामा है। जो सन 1975 में लगी आपातकालीन स्थिति पर आधारित है। जिसमें उन्होंने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर उन्होंने फिल्म के विभिन्न पहलुओं पर भी प्रकाश डाला तथा । तथा फिल्म निर्माण की चुनौतियों व अनुभवों के बारे में भी बतलाया। उन्होंने कहा कि फिल्म में कार्य करके कहानी की गहराई व उसके पीछे की सच्चाई को साझा करना उनके लिए गर्व की बात है।

अभिनेत्री कंगना रनौत ने विद्यार्थियों से कहा कि देश के इतिहास से सीखकर भारत देश को बढ़ाने में सहयोग करें। इस अवसर पर कंगना की फिल्म टीम ने फिल्म के कई दृश्यों को भी प्रस्तुत किया। जिनको दर्शकों ने काफी सराहा। विद्यार्थियों ने अभिनेत्री कंगना रनौत से फिल्म व अभिनय के बारे में भी कई सवाल किए जिनका उन्होंने खुलकर जवाब दिया। बता दें कि उक्त फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉक्टर राहुल शर्मा भी मौजूद रहे।