Nuh News : भादो शुरू, बिजली व्यवस्था दो दिन से चरमराई

0
80
Electricity system collapsed for two days
तावडू क्षेत्र में बारिश के बाद घरों -दुकानों में भरा बरसाती पानी

(Nuh News) नूंह। भादो मास की शुरूआत होने से जिला में लगातार दो दिन से हो रही बारिश से मौसम खुश्गवार हो गया है। बारिश से लोगों के बुझे चेहरों पर रौनक लौट आई है। खासकर किसान खुश दिखाई दे रहे हैं इससे तापमान में भी भले ही गिरावट आ गई है लेकिन लडख़डाई बिजली व्यवस्था से तमाम जिला का जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा। तावडू के साथ-साथ सोहना में भी बिजली व्यवस्था दो दिन से चरमराई हुई हैं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक बुरा हाल हैं। मंगलवार को तावडू क्षेत्र की लम्बे समय से गुल बिजली से पेयजल व्यवस्था, मोबाईल नेटवर्क समस्या व कुटीर उद्योग आदि पर इसकी मार पड़ रही थी।

तेज हवा, बारिश से शहर व ग्रामीण इलाके की गुल बिजली व्यवस्था की बात कोई नई नहीं हैं। अवकाश के कई रोज बाद खुले सरकारी -गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों आदि पर भी बारिश का पूरा असर दिखाई दिया। बारिश के बाद तावडू में घरों, दुकानों में पानी भर गया। जिससे काफी नुकसान की बात सामने आई है। विधानसभा चुनाव के दिनों में सरकारी -गैर सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति कम ही रही। जिला के उभरते छोटे शहर तावडू में ओसतन 43 एमएम रिकार्ड बारिश दर्ज हुई हैं। जबकि, पुन्हाना,नगीना में बारिश बौछारों तक ही सिमट कर रह गई।
तावडू क्षेत्र निवासी सुरेन्द्र सोनी उर्फ चाटू, कपिल सोनी, नरेश सोनी, पंडित विनोद शर्मा, पूरन भगदजी,  रोहताश फौजी, घनश्याम फौजी, होशियार फौजी, ज्ञानचंद फौजी, विनयपाल फौजी, चौधरी शिवदत, बाबू रोहिला, रघुबीर रोहिला, लीलू प्रधान, पदम सिंह,इलियास, खुर्शीद हारून, जमालू, कमालू , कालू व बब्बू भारद्वाज उर्फ भगवान सिंह आदि ने बताया कि भादो मास की शुरूआत होने से जिला में लगातार दो दिन से हो रही बारिश से मौसम खुश्गवार हो गया है।

बारिश से लोगों के बुझे चेहरों पर रौनक लौट आई है। खासकर किसान खुश दिखाई दे रहे हैं इससे तापमान में भी भले ही गिरावट आ गई है लेकिन लडख़डाई बिजली व्यवस्था से तमाम जिला का जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा।
इस बारे में उप मण्डल कृषि अधिकारी डा0 अजीत सिंह तंवर व तावडू खण्ड कृषि अधिकारी श्याम सुन्दर ने माना कि जिला में 45 एमएम तावडू में सर्वाधिक, नूंह में 27 एमएम, फिरेाजपुर झिरका में 8 एमएम बारिश रिकार्ड दर्ज की हैं जबकि, पुन्हाना,नगीना में बारिश शुन्य ही रही है। उधर ,दूसरी तरफ डीएचबीवीएन के एजीएम तावडू ब्रहमप्रकाश ने माना कि बारिश से बिजली व्यवस्था बाधित रहने से शहर व ग्रामीणों इलाकों की बिजली व्यवस्था में खामी आ गई थी और साथ ही दावा कर कहा कि विभागीय टीम ने कडी मशक्कत के बाद मंगलवार दोपहरबाद व्यवस्था पटरी पर ला दी।