(Nuh News) नूंह। आमडा की सरपरस्त वयोवृद्व सामाजिक नेत्री दिवंगत शकुंतला देवी बिल्ला की स्मृति में शुक्रवार सांय पंजाबी धर्मशाला तावडू में एक धर्मसभा का आयोजन हुआ। क्षेत्र के सामाजिक, धार्मिक व विभिन्न गैर सरकारी स्वंयसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों के अलावा सियासी लोगों ने भी उन्हें श्रद्वांजलि दी। राज्यमंत्री कुंवर संजय सिंह, आमडा के प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह, महासचिव वेदप्रकाश, सरपरस्त केएल तनेजा, अशोक मदान, बाबू आनंद अग्रवाल, सुभाष यादव,अश्वनी नासा,जग्गी प्रधान, बाबू धर्मकिशोर अग्रवाल, सुभाष शर्मा व पूर्व पार्षद राजेन्द्र बग्गा आदि समेत अन्यों ने भी उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि देकर  शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया। पंडित मुरारीलाल शर्मा ने अपनी धर्म तकरीर में कहा कि जिस भी प्राणी ने जन्म लिया है उसका जाना निश्चित हैं।