(Nuh News) नूंह। राजकीय महाविद्यालय बिस्सर अकबरपुर(तावडू) के प्रांगण में दुर्गा वाहिनी संगठन द्वारा भारतीय संस्कृति एवं देशभक्ति का व्याख्यान किया गया। महाविद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए बनी कमेटी के नेतृत्व में इसका आयोजन हुआ।

दुर्गा वाहिनी(हरियाणा प्रांत) संगठन से डा0 इंदु राव एवं डा0 प्रज्ञा ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों से विचार-विमर्श कर वार्तालाप किया और राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारे कर्तव्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम की संयोजक डा0 अदिति भोला के सफल निर्देशन में करीब 30 महिला छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर गणित की प्राचार्य डा0 पूनम , नेहा सिंह और भुगोल के प्राचार्य मनीष कुमार अदि समेत महाविद्यालय के प्राचार्य, स्टाफ व विद्यार्थी आदि भी मौजूद रहे।