(Nuh News) नूंह। जिला व आसपास क्षेत्र में पिछले कई रोज से लगातार हो रही बारिश से जहां गर्मी से झूज रहे लोगों को बड़ी राहत मिली हैं इससे मौसम भी खुश्गवार हो गया। वहीं, गली-मोहल्लों, सडकों, बाजारों, चौक-चौराहों आदि पर हो रहे जलभराव से मुसीबत खड़ी हो गई हैं। मुख्य-लिंक सडक़ों पर जलभराव होने से हल्के-भारी वाहनों के पहिये थम से गए हैं। तमाम सडक जाम के झाम में फंसी रही। सबसे खराब हालत पहाड़ नीचे के नूंह क्षेत्र की हो गई हैं। ऐसे में दैनिक यात्रियों, अध्ययनरत विधार्थियों व कारोबारियों आदि की प्रभावित आवाजाही होने की मार पड़ रही हैं।
पूरनसिंह, राजपाल, लीलू प्रधान, चौ0 शिवदत, हेमंत, चाटू सोनी, नरेश सोनी, सुशील बंसल, कपिल, धर्मपाल, इसाक,युनुस, इलियास, नसीबा, हारून, अख्तर, रहमूदीन, सुरेन्द्र टोकस आदि ने बताया कि जिला व आसपास क्षेत्र में पिछले कई रोज से लगातार हो रही बारिश से जहां गर्मी से झूज रहे लोगों को बड़ी राहत मिली हैं इससे मौसम भी खुश्गवार हो गया। वहीं, गली-मोहल्लों, सडकों, बाजारों, चौक-चौराहों आदि पर हो रहे जलभराव से मुसीबत खड़ी हो गई हैं। मुख्य-लिंक सडक़ों पर जलभराव होने से हल्के-भारी वाहनों के पहिये थम से गए हैं। तमाम सडक जाम के झाम में फंसी रही।
इसी तरह, खण्ड कृषि अधिकारी श्याम सुन्दर ने बताया कि जिला में बारिश जारी है और 13 सितंबर के आंकड़े देखे जाये तो तावडू में 83 एमएम,नूंह में 68 एमएम, पुन्हाना में 25 एमएम व नगीना में 07 एमएम बारिश दर्ज हुई है।