(Nuh News) नूंह। सूबे के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह(मेवात) की आबो हवा में विगत दो रोज से चल रही हवा से भी बदलाव नहीं लाया जा सका हैं। बढ़ते प्रदुषण ने दिल,दमा, श्वांस व संक्रामक आदि रोगियों की टेंशन बढ़ा रखी हैं। त्योहारी सीजन के साथ-साथ मौसम के मिजाज में भी बदलाव की बात सामने आ रही हैं लेकिन दिन के तापमान में अभी भी तुल्खी बरकरार बनी हुई हैं। मौसम विभाग की माने तो 1 नवंबर से ठंड का दौर शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही हैं। सरकार ने पटाखे जलाने की समय सीमा भी निर्धारित की हुई हैं।
जिला प्रशासन द्वारा जनहित में समय-समय पर जारी एडवाइजरी से ग्रीन पटाखों के ही छोडऩे की सलाह दी जा रही हैं लेकिन इसके बावजूद जिला के पटाखा प्रेमी निर्धारित समय सीमा की बजाये मौका मिलने से आतिशबाजी छोडऩे से गुरैज नहीं कर रहे हैं। अनिल कुमार, सुरेन्द्र जैन, राजू कटारिया, गणेश मैहन्दीरत्ता, सोनू, महेन्द्र सिंह, हेमंत, सतपाल,घनश्याम, गिर्राज, होशियार, झब्बू, कैलाश, हरीश, गोबिन्दा, जमील, खुर्शीद, इकबाल व इमरान आदि ने बताया कि सूबे के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह(मेवात) की आबो हवा में विगत दो रोज से चल रही हवा से भी बदलाव नहीं लाया जा सका हैं।
बढ़ते प्रदुषण ने दिल,दमा, श्वांस व संक्रामक आदि रोगियों की टेंशन बढ़ा रखी हैं। त्योहारी सीजन के साथ-साथ मौसम के मिजाज में भी बदलाव की बात सामने आ रही हैं लेकिन दिन के तापमान में अभी भी तुल्खी बरकरार बनी हुई हैं। मौसम विभाग की माने तो 1 नवंबर से ठंड का दौर शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही हैं। उधर, दूसरी तरफ मौसम विभाग की माने तो जिला के मांडीखेडा में लगे मापक यंत्र के अनुसार 138 हैं और साथ लगते भिवाड़ी(राजस्थान) का 237 दर्ज किया गया हैं। जबकि आगे मौसम में और प्रदुषण की बात से इंकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें : Nuh News : धारूहेडा-तावडू-सोहना सडक मार्ग को जल्द से फोरलेन बनाने की जगी उम्मीद, नवंबर में काम शुरू