(Nuh News) नूंह। जिला व आसपास क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बारिश के दौरान बिजली, पानी ,इंटरनेट, टेलिफोन, सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय व विद्यालय-कॉलेज आदि पर भी इसका पूरा असर दिखाई दे रहा हैं। इसके अलावा शीतलपेय, आईसक्रीम, कुटीर उद्योग, अस्पताल,नर्सिंग होम आदि पर भी बारिश की मार पड़ रही हैं। उधर बारिश के पानी घर,दुकान, बाजार, कॉलोनियों, पटरियों, फुटपाथ आदि सहित निचले हिस्से में भरने के अलावा कच्चे मकान, टिनशेड,पेड़-पौधे आदि लगातार पड़ रही बारिश की भेंट चढ गए हैं। नूंह शहर में कई बाजारों में पिछले डेड-दो माह से कामधंधा पिट सा गया हैं और सुबह की हल्की बारिश के बाद पूरे दिन ग्राहक बाजार में आने से कतराते हैं जिससे उनको दुकान के खर्चे तक निकालना मुश्किल हो गया है। ऐसा ही हाल तावडू शहर में हैं जहां बारिश के चलते बाजार जलमग्न हो गये है तथा घरों-दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है।
नूंह निवासी नीरज , जीतेन्द्र प्रधान, नीरज सिंगला प्रधान, सुरेन्द्र जैंन, राजू कटारिया, रामू, मनोज के अलावा तावडू निवासी धर्मपाल सोनी, राजू मक्कड, मनीष कुमार, बाबू लाल, नरेश आर्य, शिव कुमार, मुबारिक, रामपाल, महेश, मोहसीन, तसलीम, अमानत, जुबेर, सरीफ,सुभाष चंद सुनील कुमार आदि ने बताया कि जिला व आसपास क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बारिश के दौरान बिजली, पानी ,इंटरनेट, टेलिफोन, सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय व विद्यालय-कॉलेज आदि पर भी इसका पूरा असर दिखाई दे रहा हैं। इस बारे में खण्ड कृषि अधिकारी श्याम सुन्दर ने बताया कि जिला में बारिश जारी है और शुक्रवार को आई बारिश रिपोर्ट के अनुसार नूंह व पुन्हाना में 07 एमएम, तावडू में 2 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है।