Nuh News : जिला में लगातार हो रही बारिश से मौसम जनित बीमारियों का कहर बरप रहा

0
244
Due to continuous rain in the district, weather-borne diseases are wreaking havoc
सरकारी अस्पताल में मरीज दवा लेते हुए

(Nuh News) नूंह। जिला में लगातार हो रही बारिश से जिला में मौसम जनित बीमारियों का कहर बरप रहा है। खासकर वायरल बुखार,उल्टी,दस्त,चर्म रोग, डेंगू, मलेरिया, टाईफाईड, प्लेटसलेटस कम आदि बीमारियों का कहर बरप रहा है। जिला के सरकारी अस्पतालों में मौसम जनित बीमारियों के मरीज खूब पहुंच रहे हैं जिससे सरकारी अस्पतालों की ओपीडी भी बढ़ी है, पहले नूंह सीएचसी में 100-125 मरीजो की ओपीडी थी लेकिन अब बढकर 150-200 हो गई है। जबकि निजि अस्पताल, नर्सिंग होम आदि मरीजों से खचा खच भरे हुए हैं।

बता दें कि, इस बार जिला के गांव  घासेडा,उजीना, संगेल, नूंह शहर के कब्रिस्तान, नूंह के वार्ड नं-7,13,12, गांव उलेटा, दुबालू, गांगोली, छछेडा, किरा, छपेडा, सूडाका, आकेडा, बैंसी, आलदूका, नौशेरा, गोलपुरी, कैराक, जयसिंहपुर, ढेंकली, बीबीपुर, देवला नंगली, मेवली, बाई, अडबर,सालाहेडी, फिरोजपुर नमक, हिरमथला व रेवासन आदि में अधिक बारिश से जलभराव हो रहा हैं। जबकि गुडगांव कैनाल के लगते गांवों में गंदा पानी अधिक जमा हो रहा है। इससे यहां मलेरिया, डेंगू आदि के मरीज सामने आये है।

सचिन माथुर, काले खान, सकूर, अली मोहम्मद, किशन कुमार, उमेश, सुभाष चंद, पाली, राजू कटारिया, सुरेन्द्र जैन व गोपाल पंडित आदि ने बताया कि मौसम के बदले मिजाज से जिला में मौसम जनित बीमारियों का कहर बरप रहा है। खासकर वायरल बुखार,उल्टी,दस्त,चर्म रोग, मलेरिया, टाईफाईड, प्लेटसलेटस कम आदि बीमारियों का कहर बरप रहा है। उन्होंने बताया कि हर घर में केाई ना कोई बीमार हैं।

इस बारे में सरकारी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि मौसम बदलाव से मौसम जनित बीमारियों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं और साथ ही कहा कि सीएचसी की ओपीडी पहले से दोगुनी हो गई है।