(Nuh News) नूंह। जिला में लगातार रूक-रूक कर हो रही बारिश से मौसम के बदले मिजाज से जिला में मौसम जनित बीमारियों का कहर बरप रहा है। खासकर वायरल बुखार,उल्टी,दस्त,चर्म रोग, मलेरिया, टाईफाईड, प्लेटसलेटस कम आदि बीमारियों का कहर बरप रहा है। जिला के सरकारी अस्पतालों में मौसम जनित बीमारियों के मरीज खूब पहुंच रहे हैं जिससे सरकारी अस्पतालों की ओपीडी भी बढ़ी है, पहले नूंह सीएचसी में 100-125 मरीजो की ओपीडी थी लेकिन अब बढकर 150-200 हो गई है। जबकि निजि अस्पताल,  नर्सिंग होम आदि मरीजों से खचा खच भरे हुए हैं।

सचिन माथुर, काले खान, सकूर, अली मोहम्मद, किशन कुमार, उमेश, सुभाष चंद, पाली, राजू कटारिया, सुरेन्द्र जैन व गोपाल पंडित आदि ने बताया कि मौसम के बदले मिजाज से जिला में मौसम जनित बीमारियों का कहर बरप रहा है। खासकर वायरल बुखार,उल्टी,दस्त,चर्म रोग, मलेरिया, टाईफाईड, प्लेटसलेटस कम आदि बीमारियों का कहर बरप रहा है। उन्होंने बताया कि हर घर में केाई ना कोई बीमार हैं। इस बारे में तावडू सरकारी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि मौसम बदलाव से मौसम जनित बीमारियों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं और साथ ही कहा कि सीएचसी की ओपीडी पहले से दोगुनी हो गई है।