Nuh News : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. अशोक खेमका ने किया नूंह जिला की अनाज मंडियों का दौरा

0
9
Ashok Khemka visited the grain markets
मुख्य सचिव डॉ. अशोक खेमका नूंह जिला की अनाज मंडियों का दौरा करते हुए

(Nuh News)  नूंह। खरीफ फसल खरीद का निरीक्षण करने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. अशोक खेमका मंगलवार को जिला की अनाज मंडियों में पहुंचे । उन्होंने नूंह, तावडू, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना की अनाज में बाजरा व धान की आवक तथा खरीदारी की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डॉ अशोक खेमका ने यह दौरा किया । इस दौरान उन्होंने किसानों और आढ़तियों की मांगों व समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर ही समाधान किया। खरीफ सीजन के तहत मंडियों में बाजरा और धान की आवक जोरों पर है।

जिला प्रशासन ने मंडियों व खरीद केंद्रों में हर प्रकार की बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने मंडी में धान और बाजरा की आवक तथा खरीद की गंभीरता से समीक्षा की। डॉ अशोक खेमका ने पूरी स्थिति की तुरंत जानकारी लेते हुए मार्केट कमेटी के सचिव को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बाजरा और धान की आवक तथा खरीद और उठान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर उनकी फसल का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने मंडी में सफाई व्यवस्था तथा पेयजल आदि व्यवस्थाओं की भी जांच की। इस अवसर पर जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, एसडीएम तावडू संजीव कुमार,एसडीएम फिरोजपुर झिरका डॉ चिनार चहल, एसडीएम पुन्हाना संजय कुमार व मार्केट कमेटी के सचिव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे ।

उधर, दूसरी तरफ सरकार के 1 अक्तुबर को बाजरे के सरकारी खरीद के दावे फ्लॉप ही साबित रहे। जिला की तावडू मंडी को छोडकर मुख्यालय नूंह, पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका मंडी में एक भी दाना बाजारा का खरीद नहीं हो सका। मंडी के डीएमईओ अजय श्योराण के मुताबिक तावडू मंडी में आज 24 गेट पास कटने के बाद मात्र 419 क्विंटल बाजरे की सरकारी खरीद हुई है। उनके अनुसार जिला की अन्य किसी मंडी में बाजरे की खरीद नहीं हो सकी हैं। इसी तरह, पुन्हाना मंडी में सचिव कम कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार ने मंडी के व्यापारियों के संग एक बैठक कर बाजरे की सरकारी खरीद शुरू कराने के लिए बेहतरीन व्यवस्था के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि मंडी में बाजरा ला रहे किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मानक के तहत बाजरा लाने से किसानों को किसी भी प्रकार की बिक्री व भुगतान की समस्या नहीं होगी। जबकि नूंह की मंडी में प्रशासन की कथित लापरवाही की वजह से बाजरे की सरकारी खरीद नहीं की जा सकी।

इस बारे में नूंह मंडी के सचिव कम कार्यकारी अधिकारी से उनके मोबाईल पर सम्पर्क करने से घण्टी तो दनदनाती रही लेकिन कोई जवाब ना मिलने से उनका तर्क संगत नहीं किया जा सका।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाता है कुछ मिनट का मेडिटेशन : डॉ. जनक रानी