(Nuh News) नूंह। जिला में हरियाली तीज पर्व से लगातार हो रही बारिश ने अब मौसम भी बदला हुआ हैं। रूक-रूक कर बारिश की लगी झड़ी से गर्मी व उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। इससे तापमान में भी गिरावट आई है। जिला मौसम विभाग की माने तो सप्ताहभर तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना लग रही है।
उधर बारिश से जिला का जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ हैं। सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों, सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं, बैंक आदि में भी अन्य दिनों की अपेक्षा हाजिरी कम ही आंकी गई हैं। जिला, उप मण्डल मुख्यालय पर सुबह 9 से 11 बजे तक लग रहे समाधान शिविरों में भी नाम मात्र शिकायतकर्ता ही पहुंचे। इसी तरह, बारिश से नई अनाज मंडी, सब्जी मंडी, बाजार, गली मोहल्ले, मुख्य-लिंक सडके आदि में जलभराव व जाम समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ रहा था। बारिश के बाद बिजली गुल होना व उपभोक्ताओं को परेशानी उठाने की बात किसी से भी छिपी नही हैं। जिला के तावडू इलाके में सुबह से गुल बिजली दोपहर बाद ही बहाल हो सकी थी।
राजेेन्द्र उर्फ झब्बू सहरावत, पप्पू उर्फ अगसर, मुकेश शर्मा, हारून, असरफ, इकबाल, इलियास, रहमूदीन, सुनील मिर्ची, सरदार सिंह, सुभाष चंद, अनिल कुमार, लक्की,पाली व मदनलाल आदि समेत लगातार हो रही बारिश ने अब मौसम भी बदला हुआ हैं। रूक-रूक कर बारिश की लगी झड़ी से गर्मी व उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है।
इससे तापमान में भी आई है गिरावट
इस बारे में कृषि अधिकारी ने माना कि जिला में कल से हो रही बारिश से मौसम का मिजाज बदला हुआ हैं, बारिश से बोई गई खरीफ की फसलो व सब्जियों को भी लाभ पहुंचा हैं। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के पुर्वानुमान से करीब एक सप्ताह तक मौसम ऐसे ही बना रहने के आसार लग रहे हैं।