(Nuh News) नूंह। ब्रजचौरासी कोस के अंतर्गत पडऩे वाले जिला नूंह(मेवात) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर हर छोटे -बड़े मंदिर में अर्धरात्रि(रात्रि 12 बजे तक) मंदिरों में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। श्रीकृष्ण लीलाओं, रासलीला, दही हांडी फोड़ कार्यक्रम, भजन-कीर्तन, नृत्य- संगीत, माखनचोर लीला व नन्हे- मुन्ने बाल कलाकारों के संास्कृतिक प्रस्तुति आदि से जिला भगवान श्रीकृष्णमय बना हुआ था। चुनावी दौर के चलते कार्यक्रमों में सामाजिक व सियासी लोगों की उपस्थिति के दौरान बार-बार बिजली गुल हो जाने से आयोजक व कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले अधिक परेशान थे। जिला के इतिहास में लम्बा अरसा बाद सोमवार व अगले दिन मंगलवार कान्हा के जन्मोत्सव पर हो रही बारिश की बौछारों से श्रद्वालू पूरा लुत्फ उठा रहे थे। अर्ध रात्रि रात्रि 12 बजे दुल्हन की तरह सजे जिला के हर मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर जयघोष नारो के साथ-साथ बम-पटाखे व रंग भी रंगी हवाई आतिशबाजी ने भी श्रद्वालूओं को भाव विभौर किया हुआ था। श्रद्वालूओं के थिरकने के साथ-साथ जिला के इतिहास में पुलिस सुरक्षा के दौरान पुलिस कर्मी कार्यक्रम तक पूरी मुस्तैदी से दिखाई दे रहे थे।
अखिल भारतीय जनसेवक समाज, श्रीचित्रगुप्त महाराज कायस्थ भडबुजभुर्जी वैलफेयर सोसायटी रजिस्टर्ड नूंह, आरटीआई जागृति मंच, नम्बरदार एसोसिएशन समेत अन्य गैर सरकारी संस्थाओं से जुड़े प्रधान सुरेन्द्र सिंह, महासचिव वेदप्रकाश, पंडित राजेन्द्र शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रधान खूबीराम माथुर, डालचंद, पूर्व पार्षद बाबूलाल, नम्बरदार घासीराम, पृथ्वी प्रधान, राम सहाय, बंटी मनोचा आदि ने जिला पुलिस कप्तान विजय प्रताप की बेहतर कार्यशैली की सराहना की।
उधर,दूसरी तरफ मंगलवार को अम्मा जी के मंदिर तावडू समेत अन्य मंदिरों के अलावा सार्वजनिक जगहों पर लंगर-प्रसाद व भण्डारे आदि के आयोजन में कारसेवकों ने पूरे दिन कारसेवा कर पुण्य कमाया। प्राचीन होलिका दहन देवी मंदिर भवन तावडू, सनातन धर्म मंदिर आदि में हुए कार्यक्रम के दौरान काफी भीड़ देखने को मिली। नूंह स्थित श्रीराम मंदिर में हर वर्ष की भांति भी इस बार वृंदावन से आये कलाकारों ने श्रीरासलीला का मंचन किया। कलाकारों के डायलोग सुनकर भक्तजन हतप्रभ रह गये। पंडित पवन कुमार शर्मा, प्रेमनाथ नागपाल, बंटी मनोचा, संजय गुलाटी आदि भक्तों द्वारा कारसेवा कर पुण्य कमाया।