Nuh News : जिला पुलिस कप्तान ने मंदिरों का दौरा कर लोगों से सहयोग की अपील की

0
186
District Police Captain visited temples and appealed to the people for cooperation
जिला पुलिस कप्तान मंदिर का दौरा करते हुए।

(Nuh News) नूंह। जिला नूंह(मेवात) की ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर हैं। यात्रा को लेकर जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा व पुलिस कप्तान विजय प्रताप सिंह सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर स्वंय फोकस कर रहे हैं। जिला पुलिस कप्तान व उपायुक्त जिला के दोनों समुदाय व पीस कमेटी से जुड़े लोगों की अलग-अलग बैठक भी ले चुके हैं।

जिला पुलिस कप्तान ने आज नल्हेश्वर, झिर व सिंगार स्थित राधा-कृष्ण मंदिर आदि मंदिरों का दौरा कर लोगों से सहयोग की अपील की। इसी तरह, कांवड़ यात्रा को लेकर भी जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा हैं। जिला व जिला से गुजरने वाले कांवडिय़ों की सुरक्षा-व्यवस्था आदि पर पूरा फोकस किया जा रहा हैं।

फिल्हाल जिला प्रशासन 22 जुलाई की जलाभिषेक यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को अधिक प्राथमिकता के साथ-साथ 31 जुलाई की पुनर्रावृति न दोहराने को लेकर विशेष बेहद गंभीर हैं। डीजे बजाने, हथियार लेकर चलने व सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट ना डालने आदि के अलावा नियमों के तहत ही जलाभिषेक यात्रा पूर्ण कराने की चाक चौबंध व्यवस्था की जा रही हैं। यात्रा के दौरान ड्रोन कैमरों से पूरी निगरानी रहेगी।