Nuh News : आरती राव को नवगठित नायब सरकार में मंत्री पद मिलने से जिला नूंह(मेवात) में खुशी, मुलाकात कर उनको बधाई दी

0
99
District Nuh (Mewat) happy with Aarti Rao getting ministerial post in newly formed Nayab government, met and congratulated her.
आरती राव का पूर्व विधायक जाकिर हुसैन व उनकी पत्नी मुलाकात करते हुए

(Nuh News) नूंह। क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह की पहली बार विधायक बनी पुत्री आरती राव को नवगठित नायब सरकार में मंत्री पद मिलने से जिला नूंह(मेवात) के उनके करीबियों, पार्टी नेताओं, वर्करों, पदाधिकारियों ने खुशी और उम्मीद जताई की वह प्रदेशवासियों की उम्मीदों पर हर संभव प्रयास कर खरा उतरेंगी।

नम्बरदार महावीर जैन, मूलचंद शर्मा, युवा सामाजिक नेता रजत जैन, गांव कलवाडी के सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव उर्फ लाला जी, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन व उनकी पत्नी नसीमा हुसैन, पूर्व चैयरमेन अर्जुन देव चावला, समाजसेवी संजय गर्ग बिटटू, समाजसेवी जगदीश माथुर किरंजिया व प्रधान खूबचंद माथुर आदि समेत उनके समर्थकों ने बधाई दी हैं।

इसी तरह, आमडा, अखिल भारतीय जनसेवक समाज, श्रीचित्रगुप्त महाराज कायस्थ भुर्जी समाज वेलफेयर सोसायाटी नूंह(पंजी0), आरटीआई जागृति, मंच, तावडू विकास समिति, धार्मिक जागृति मंच, अखिल भारतीय पंजाबी महासभा आदि के अलावा विभिन्न गैर सरकारी स्वंयसेवी संगठनों से जुडे प्रमुख लोगों ने भी हरियाणा के दूसरी बार नव नियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व उनके मंत्री मण्डल में शामिल सभी मंत्रियों को बधाई देकर कहा कि जिस उम्मीद से प्रदेश के लोगों ने सत्तारूढ दल को हैट्रिक दिलाई हैं वह हर संभव प्रयास कर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

यह भी पढ़ें : Chandigarh News : सेवानिवृत आईएएस राजेश खुल्लर को नायब सिंह सैनी सरकार पार्ट 2 में अहम जिम्मेदारी चीफ प्रिंसिपल सैक्ट्री बने

यह भी पढ़ें : Trending News : सर्वोच्च न्यायालय का ऐतिहासिक निर्णय