Nuh News : डिजिटल शिक्षा अति आवश्यक : परमजीत चहल

0
79
Digital education is very important: Paramjeet Chahal
डिजिटल स्किल पर प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी संबोधित करते हुए

(Nuh News) नूंह। अध्यापकों को डिजिटल स्किल में निपुण करने तथा विद्यालय में टेकक्लब की स्थापना के लिए एससीईआरटी गुरुग्राम द्वारा संचालित कार्यक्रम टेकस्किल स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत डाइट मालब तथा एक सामाजिक संस्था के सहयोग से डिजिटल इनोवेशन हब टपकन(नूंह) में 40 अध्यापकों को 14 अक्टूबर से शुरू हुए विभिन्न डिजिटल स्किल पर प्रशिक्षण के लिए बैच 3 और 4 आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण के दौरान डिजिटल साक्षरता का परिचय, बुनियादी कंप्यूटर कौशल, इंटरनेट का परिचय, शिक्षण के लिए डिजिटल उपकरण, संचार और सहयोग उपकरण, शैक्षिक प्रौद्योगिकी उपकरणों का परिचय, साइबर सुरक्षा और गोपनीयता, व्यावहारिक अनुप्रयोग और व्यावहारिक प्रशिक्षण, मूल्यांकन और प्रतिक्रिया के बारे में सिखया गया जो कि डाक कार्यों तथा पठन-पाठन में सहयोग करेगा। प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने प्रशिक्षक केंद्र का भ्रमण किया तथा अध्यापकों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि समय के अनुसार हमें स्वयं में परिवर्तन करना है, नवीनतम तकनीक को समझ कर अपने कार्य को आसान बनाना है और इसका उपयोग बेहतर शिक्षण के लिए करना है। उन्होंने बताया कि डिजिटल शिक्षा आपकी आवश्यकता है और इसके बिना कोई कार्य संभव नहीं है स इस अवसर पर डाइट मालब के डिजिटल साक्षरता के जिला ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर डॉ प्रमोद कुमार उपस्थित रहे तथा उन्होंने बताया इस प्रशिक्षण को सरकार के प्रशिक्षक पोर्टलद्वारा संचालित किया जा रहा है तथा पोस्ट टेस्ट के उपरांत अध्यापकों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगा।

इस हब में अध्यापक, छात्र एवं युवाओं को सीखने के लिए अत्याधुनिक कंप्यूटर, डिजिटल बोर्ड तथा इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर निशा जुनेजा, कमलेश्वर मिश्रा प्रोग्राम ऑफिसर, संदीप सिंह मास्टर ट्रेनर, मुकुलदेव मास्टर ट्रेनर और जिला विज्ञान विशेषज्ञ रामकिशन आर्य सहित 39 टेककस्किल विद्यालयों के अध्यापक उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : Nuh News : बढ़ते प्रदुषण से दिल,दमा, श्वांस व संक्रामक आदि रोगियों की टेंशन बड़ी