(Nuh News) नूंह। जिला में चल रही रामलीलाओं में बीती रात अंगद शांतिदूत प्रसंग, मेघनाद, कुम्भकर्ण,अहरावण वध व श्लोचना सती आदि के संवाद मंचन किया गया। नूंह स्थित आदर्श रामलीला कमेटी गोरवाली चौक, सदासुख विजय रामलीला कमेटी पुरानी अनाज मंडी के अलावा जय हनुमान रामलीला कमेटी उजीना, धार्मिक रामलीला कमेटी तावडू ,जयभारत रामलीला कमेटी तावडू में बीती रात लंका दहन के संवाद में लोगों ने जमकर आनंद उठाया ।
अंगद ने लंका में जाकर अपना पांव जमा दिया लेकिन किसी ने भी उनका पांव नहीं उठाने पर खुद रावण पांव उठाने आया तो उन्होंने उनको श्रीराम की शरण में जाने की बात कही लेकिन रावण को यह बात समझ नही आई और वह अपनी हठ पर अड़ा रहा। उजीना स्थित रामलीला में जगदीश भाटी द्वारा रावण व दीपक द्वारा इन्द्रजीत का किरदार ने सभी दर्शकों का मन मौह लिया, इसी तरह नूंह की रामलीलाओं में रवि सैनी हनुमान, बल्लू श्रीराम, हुकम सक्सेना भरतलाल, मुकेश बघेल द्वारा इंदरजीत, विनोद सक्सेना अंगद, सचिन तंवर मंत्री, जगदीश साहू कालनेमी, श्रीराम व ऋषि ओमप्रकाश गोला आदि ने अपने अभिनय से सभी को कायल कर दिया।