Nuh News : धर्मेन्द्र खटाना बने सोहना से आप प्रत्याशी

0
296
Dharmendra Khatana becomes AAP candidate from Sohna
धर्मेन्द्र खटाना जानकारी देते हु

(Nuh News) नूंह।सूबे में आम आदमी पार्टी(आप) और कांग्रेस के बीच विगत कई रोज से गठबंधन की चल रही अटकलों व अफवाहों का दौर थामें नहीं थम रहा। दोनों दलों में गठबंधन सीट बंटवारे को लेकर चल रही कथित सियासी मंथन का आज उस समय विराम लग गया जब आम आदमी पार्टी ने अपने कई उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। जिसमें हॉट सीट सोहना-तावडू का नाम भी सूची में है।ं पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र खटाना अभयपुरिया को सोहना-तावडू से पार्टी का उम्मीदवार बनाया हैं।

पार्टी के प्रदेश प्रमुख सुशील गुप्ता की माने तो उनकी पार्टी 90 विधानसभा सीटों के लिए लम्बा अरसा से तैयारी कर रही हैं, हमें गठबंधन के बारे में हाईकमान से खबर नहीं मिली हैं, इसी वजह से पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी हैं और साथ ही कहा कि जल्द ही सभी 90 सीटों के लिए सूची जारी कर दी जायेगी। उधर,दूसरी तरफ सियासी जानकारों की माने तो कांग्रेस-आप के बीच गठबंधन को लेकर हुई बैठकों में सीटों के बंटवारे को लेकर गहनता से मंथन हुआ ।

गठबंधन की बात सिरे नहीं चढ़ पाने से आखिरकार आप ने कई प्रत्याशी मैदान में उतार दिये है

कांग्रेस आप को नाममात्र सीट देने के लिए राजी थी, आप पार्टी के सूत्रों से पता चला कि उनकी पार्टी 10 सीटों की मांग कर रही हैं,जबकि कांग्रेस पार्टी मात्र 5 सीटों की पेशकस कर रही है। इसी वजह से गठबंधन की बात सिरे नहीं चढ़ पाने से आखिरकार आप ने कई प्रत्याशी मैदान में उतार दिये है। आप के जिला गुरूग्राम अध्यक्ष धर्मेन्द्र खटाना अभयपुरिया ने आज सांय को कहा कि कांग्रेस-आप में गठबंधन की बात सिरे नहीं चढने से आप ने कुछ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है और सोहना क्षेत्र से पार्टी ने उन्हे रणक्षेत्र से उतारा है।