(Nuh News) नूंह। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रशांत पंवार ने आज मंगलवार को जिला नूंह में उपायुक्त के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वे कई अन्य जिलों में उपायुक्त व विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रह चुके हैं। वह इससे पहले भी जिला में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दे चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के स्टाफ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मुलाकात की तथा जिले में चल रहे विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन व जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया।

पायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित और सटीक समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना और पारदर्शिता के साथ शासन-व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी व कर्मचारी जिले के विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ हल करने के लिए टीम भावना के साथ कार्य करेंगे। सभी विभागों के संबंधित विकास कार्यों व समयबद्ध योजनाओं की प्रगति की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। जनता की समस्याओं का समयबद्ध उचित समाधान किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से भी अपील है कि वे प्रशासन को अपनी समस्याएं, सुझाव और शिकायतें निर्भीक होकर बताएं, ताकि प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। उधर, दूसरी तरफ जिला की अग्रणी गैर सरकारी स्वंयसेवी संस्था अखिल भारतीय जनसेवक समाज(पंजी0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सामाजिक नेता प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष काले खान, महासचिव वीपी अदलखा, सदस्य सेवानिवृत मेनेजर मोहम्मद इलियास, पंडित राजेन्द्र शर्मा, पृथ्वी प्रधान, सुनील कुमार, सुरेन्द्र माथुर, मुकेश जांगिड, एडवोकेट सेंटी मक्कड, जीतेन्द्र मंगला व असगर उर्फ पप्पू आदि समेत संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने दूसरी बार जिला का बतौर उपायुक्त पदभार संभाला हैं। उनकी इस नियुक्ति से जिलावासियों ने खुशी जताते हुए एक मुखर से अधिकांश ने कहा कि उनकी प्रशासनिक काबिलीयत को देखकर मेवात जैसे पिछड़े क्षेत्र में उनकी दूसरी बार तैनाती हुई है। उनकी इस नियुक्ति से जिला की प्रशासनिक सेवाओं में तेजी के अलावा विकास के मामलों में भी गति मिलेगी खासकर सरकार की योजनाओं व समस्याओं एवं शिकायत निवारण आदि विषयों में गति मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सांसद नवीन जिन्दल ने कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को मोबाइल मेडिकल युनिट की सुविधा चलाई

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने किया कार्यालयों का निरीक्षण