Nuh News : हर्षोल्लास के साथ हुई दशलक्षण पर्व की शुरुआत

0
265
Dashalakshana festival started with joy
दशलक्षण पर्व के मौके पर नगीना में सजा जैन मंदिर

(Nuh News) नूंह। जैन धर्म के दशलक्षण पर्व की शुरुआत बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ हुई। जिला नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका आदि सहित श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर नगीना में प्रात: काल से ही भक्तजनों की बड़ी भीड़ रही। प्रात: काल मंदिर जी में भगवान जिनेंद्र देव का स्वर्ण ,रजत ,रत्न जडि़त मंगल कलशों के द्वारा जलाभिषेक किया गया। अक्षत, पुष्प, जल, चंदन, धूप आदि पूजन सामग्री के द्रव्यों के अर्क अर्पित कर पूर्ण निष्ठा आस्था श्रद्धा उमंग हर्षोल्लास के साथ विधि विधान,मंत्रोच्चारणो, शास्त्रो विधि के अनुरूप भगवान जिनेंद्र प्रभु की विशेष पूजा अर्चना की गई।

समाज से जुडे सुरेन्द्र जैन, गुलशन जैन, विपिन जैन नूंह, समाजसेवी रजत जैन नगीना, गौरव जैन, महावीर प्रसाद जैन,रामनाथ जैन,आदिश जैन, सुनील जैन, प्रदीप जैन, बृजमोहन जैन, किशन जैन,चिराग जैन,महेश जैन,सचिन जैन, ओम प्रकाश जैन, नरेंद्र जैन,शुभ जैन,रााधिका जैन, याशिका जैन,विशाखा जैन,सुमन जैन,पूनम जैन,वीणा जैन, रतन माला जैन,कुसुम जैन, प्रिया जैन, आदि ने बताया कि आधुनिक और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की सहायता जिनेंद्र प्रभु की आरती स्तुति की गई। युवाओं के द्वारा वाद्य यंत्रों की सहायता से मनमोहन मनभावन भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियों व गायककारो के द्वारा गाए गए भजनों पर जनता झूमने को विवश हो गई।रात्रि कालीन सभा में जैन धर्म के परम ,पावन, पवित्र, पुण्य, पूजनीय धार्मिक ग्रंथ मां जिनवाणी का पाठन किया गया। जिसमें उत्तम क्षमा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया।