Nuh News : पंचायत की दुकान में सीएससी सेंटर संचालक झगड़ा में बुरी तरह से हुआ चोंटिल, पुलिस जांच में जुटी

0
67
CSC center operator badly injured in fight in Panchayat shop, police engaged in investigation
घायल युवक

(Nuh News) नूंह। जिला के पिनगवा निवासी मोहित पुत्र सोहनलाल ने थाना प्रभारी पिनगवा को एक शिकायत पत्र देकर कहा है कि गत दिनों कुछ एक व्यक्तियों ने हममशवरा होकर दुकान में घुसकर उससे मारपीट कर बुरी तरह से चोंटिल कर दिया व जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैंं और खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं किया हैं। शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामलें की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही नियामनुसार कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

यहां, यह बताना भी जरूरी है कि शिकायतकर्ता का बजरंग दल से ताल्लुक हैं जबकि आरोपी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के प्रभावशाली व्यक्ति व उनके गुर्गे बताये जा रहे हैं। घटना की तमाम वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड दर्ज है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुछ दिन पूर्व गीता मंदिर विद्यालय पिनगवा में चल रही अनियमितताओं के खिलाफ मुख्यमंत्री खिडक़ी(सीएम विंडो) में अपने भाई मुकेश से एक शिकायत लगाई थी, जिसकी जानकारी मिलने से श्याम सुन्दर सिंगला पुत्र शंकरलाल निवासी पिनगवा ने मुझे मेरे फोन नम्बर पर कॉल किया और मुझे अपमानजनक गालियोंं से प्रताडित करने व जान से मारने की धमकी दी और सतीश चंद मंगला पुत्र ताराचंद निवासी गा्रम पिनगवा ने भी इसके गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

इसी रंजिश के तहत 7 अगस्त को सूर्यास्त के बाद जब प्रार्थी अपनी दुकान में काम कर रहा था कि अचानक आरोपियान मनीष सिंगला के साथ एक से डेड दर्जन लोग आये। मनीष सिंगला, रवि सोनी व महावीर हथियार से सुसज्जित थे तथा मेरी दुकान में घुसकर मारपीट ,गाली गलौच शुरू कर दी। शरीफ पुत्र फज्जल खान, शंकरलाल, महावीर पुत्र हरचंद, अजय पुत्र सुभाष, आकाश पुत्र संजय, दलीप पुत्र कोकली, रवि सोनी पुत्र नत्थीमल सोनी, पवन पुत्र श्री संजय आदि ने मुझे दुकान के अन्दर मारा पीटा, मेरी चोटी खींचकर दुकान से बाहर खींच लिया। इस बीच मेरा जनेउ भी तोड दिया। मेरे गले में पहनी हुई सोने की चैन भी उसे भी आरोप छीनकर ले गये। उपरोक्त के अलावा अन्य आरोपियों ने दुकान के बाहर चबूतरे पर इक्टठा होकर 10-15 व्यक्तियों ने मेरी दुकान पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर मॉ-बहन की गालियां दी, मुझे बचाने के लिए मेरे पडोसी सुनील वगैरा आये तो उसे भी धमकी देकर कहा कि यदि तू बीच में आया तो तेरा भी इससे भी बुरा हाल होगा। घायल अवस्था में मुझे सामान्य अस्पताल मांडीखेडा और उसके बाद शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड में रेफर कर दिया जहां वह उपचाराधीन है।इस बारे में मामलें की जांच कर रहे पिनगवा थाना के एएसआई दयाचंद ने शुक्रवार सांय कहाकि कस्बा के दो पक्षों में हुई तकरार की शिकायत मिलने पर दोनों पक्षों को बुलाया गया हैं और जांच पड़ताल के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।