Nuh News बीजेपी शासनकाल में अपराध -भ्रष्टाचार चरम सीमा पर : अफताब अहमद

0
188
Crime-corruption at its peak during BJP rule
नूंह: नूंह से कांग्रेस विधायक अफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी शासनकाल में अपराध व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। आज प्रदेश में कोई भी वर्ग स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। प्रदेश में रोजाना चोरी, हत्या, ढकैती, धमकी, रंगदारी मांगने की घटना सामने आ रही है। हालात ये हो गए है कि बीजेपी के कार्यक्रमों में नेता भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व वाले कांग्रेस कार्यकाल तारीफ कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान बदमाशों को एनकाउंटर करके ठिकाने लगाने का काम किया जाता था। जिससे प्रदेश की जनता अमन, चैन व शांति से जीवन यापन कर रही थी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी शासनकाल के दौरान प्रदेश में अपराध व भ्रष्टाचार लगातार पैर पसार रहा है। आज प्रदेश के स्वयं बीजेपी नेता व लोगों की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी भी प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। केंद्र व प्रदेश में बीजेपी सरकार होने के बावजूद भी हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है। प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वीआईपी कॉलोनियों में घुसकर वारदातें कर रहे हैं।