Nuh News : अनुबंध स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने किया काली पट्टी बांधकर रोष प्रदर्शन

0
243
Contract Health Employees Union protested by tying a black band
अनुबंध स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्य काली पट्टी बांधकर रोष प्रदर्शन करते हुए।

(Nuh News) नूंह। अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी संबंधित भारतीय मजदूर संघ के कर्मचारियों ने आज काली पट्टी बांधकर रोष प्रदर्शन करते हुए कार्य किया। एचकेआरएनएल कर्मचारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूह, फिरोजपुर झिरका, तावडू, पुन्हाना, पिनगवा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रोष प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने की अपील की। कर्मचारियों की माने तो 8 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी से काफी नाराज है क्योंकि यह बढ़ोतरी भी 3 साल में जाकर सरकार द्वारा की जा रही है तथा 3 साल से वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

एचकेआरएनएल कर्मचारियों की सरकार से मुख्य मांगों में कर्मचारियों को रेगुलेशन पॉलिसी में शामिल करना, सभी टेक्निकल पोस्ट को लेवल 1 से लेवल 3 में शामिल करना, महिलाओं को 20 सीएल और सीएल तथा एम एल से कैपिंग हटाना,1 जोन 1 वेतन तथा कार्य अनुभव के अनुसार समान वेतन देना व अन्य संबंधित मांगों को पूरा करवाने को लेकर कर्मचारियो द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया।

अनुबंध स्वास्थ्य कर्मचारी संघ नूह के इस रोष प्रदर्शन में समस्त हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारी,जिला अनुबंध स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रधान जफर तथा कार्यकारिणी के सदस्य जुनैद, गुफरान, हंसराज, हंसा सैनी,अजीत लैब टेक्नीशियन, इरशाद,बरकत, आदिल,शाहरुख, कुलदीप तथा प्रेस सचिव रोहित प्रजापति शामिल रहे तथा सरकार से उनकी मांगों को पूरी करने की उम्मीद की । उन्होंने धमकी भरे लहजे में भी कहा कि यदि सरकार कर्मचारियों की इन मांगो को पूरा नहीं कर पाती है तो कर्मचारियो को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी पूर्णत: सरकार की होगी।