Nuh News : लगातार हो रही बारिश ने किसानों को राहत दी

0
117
Continuous rains gave relief to farmers
बारिश के बाद खरीफ की फसल में आई रौनक

(Nuh News) नूंह। भारी उमस और गर्मी से जूझ रहे जिलावासियों को लगातार हो रही बारिश ने बड़ी राहत पहुंचाई हैं। 6 अगस्त से लगातार रूक-रूक कर हो रही बारिश के पानी ने जहां जिला का जन जीवन प्रभावित किया हुआ हैं वहीं, ख्ेात-खलिहान, पेड-पौधों व मूक प्राणियों आदि को भी बड़ी राहत पहुंची हैं। इससे बिजली-पानी की खपत में भी गिरावट आ गई है खासकर जिला में पानी के टैंकर व मयूर जग सप्लायर के कामकाज में भी गिरावट आई है। इस बीच बिजली के वॉल्टेज में भी व्यापक सुधार हुआ हैं, जबकि, बिजली रख रखाव व फाल्ट आदि सुधारीकरण की दिशा में स्थिति यथावत बनी हुई हैं।

शंकर, सरदार सिंह, प्रभू, सुरेन्द्र जैन, बिजेन्द्र, गिर्राज, घनश्याम, सुन्दर, रतन सिंह, होशियार सिंह, सरजीत, भूपेन्द्र सिंह, बलबीर, झब्बू सिंह, नीरज सिंगला, इलियास, खुर्शीद, फकरू, फजरू, अश्वनी व नरेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि भारी उमस और गर्मी से जूझ रहे जिलावासियों को लगातार हो रही बारिश ने बड़ी राहत पहुंचाई हैं। 6 अगस्त से लगातार रूक-रूक कर हो रही बारिश के पानी ने जहां जिला का जन जीवन प्रभावित किया हुआ हैं वहीं, ख्ेात-खलिहान, पेड-पौधों व मूक प्राणियों आदि को भी बड़ी राहत पहुंची हैं। इससे बिजली-पानी की खपत में भी गिरावट आ गई है खासकर जिला में पानी के टैंकर व मयूर जग सप्लायर के कामकाज में भी गिरावट आई है।
इस बारे में कृषि वैज्ञानिक ने माना कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 6 से 12 अगस्त तक बारिश होने की बात कही गई थी इसी के तहत ही जिला में हुई बारिश से खरीफ की बोई हुई फसलों, सब्जियों पेड-पौधों आदि को बड़ी राहत मिली है।