Nuh News : एग्जिट पोल के आंकड़ों से कांग्रेसी आशावान जबकि भाजपाईयों के चेहरों से रौनक गायब

0
119
Congress is hopeful from the exit poll data while the glow is missing from the faces of BJP people.
चुनावी चर्चा करते हुए लोग

(Nuh News) नूंह। हरियाणा की 15वीं विधानसभा आम चुनाव के लिए मतदान समाप्त होते ही एग्जिट पोल में सूबे में विपक्षी कांग्रेस की बढ़त व सत्तारूढ दल भाजपा के सत्ता से बाहर रहने के मिल रहे संकेत से कांग्रेसियों के बुझे चेहरों पर जहां रौनक लौट आई है तो वहीं भाजपाई समेत चुनावी रणक्षेत्र में कूदे अन्य दलों के नेताओं के साथ-साथ उम्मीदवार भी असमंजस में हैं। सूबे के सियासी आंकड़ों पर यदि नजर दौड़ाई जाये तो लगातार तीसरी बार किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बन पाई हैं।

हांलाकि, सत्तारूढ दल भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश कर रही हैं जबकि विपक्षी दल कांग्रेस पांच दर्जन से भी अधिक सीटे व पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा किया जा रहा हैं और चुनाव नतीजे के बाद ही इसका खुलासा हो जायेगा। उधर, क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से विधानसभा चुनाव हम जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही कार्यकर्ताओं ने चुनाव जीतने का जो बीडा उठाया वह काबिले तारीफ है। राव की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही मेरी ताकत रहे हैं और उन्होंने हमेंशा मेरा सम्मान रखा हैं

दक्षिण हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी जीत की ओर अग्रसर हैं

खासकर दक्षिण हरियाणा के लोगों ने एकजुटता से राजनीतिक पार्टी को यहां की राजनीतिक ताकत का एहसास कराया है। उन्होंने दावा कर कहा कि दक्षिण हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी जीत की ओर अग्रसर हैं। इसी तरह, इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) के राष्ट्रीय प्रधान महा सचिव अभय सिंह चौटाला ने भी जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि अब चुनावी शोर खत्म हुआ, लोगों ने अपना मत ईवीएम में डाल दिया हैं, अब निर्णय मंगलवार 8 अक्तुबर को आयेगा।

उन्होंने एग्जिट पोल पर कहा कि इनके आंकडे हमेंशा गलत रहे हैं और अबकि बार फिर से गलत साबित होंगे। चुनावी नतीजे पर बड़े विश्वास से कहा कि चुनाव के परिणाम इनेलो-बसपा गठबंधन के पक्ष में आयेंगे। सूबे में भाजपा ,कंाग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा और सत्ता बनाने में हम किंगमैकर की भूमिका में होंगे। इसी तरह, जिला के गली मोहल्लों, पान-बीडी, सिगरेट,चाय की दुकानों व सार्वजनिक जगहों आदि पर हुक्केां की गुडग़ुड़ाहट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव मतगणना से पूर्व एग्जिट पोल व सर्वेक्षण अनुमान की चर्चा जंग व बहस का दौर थामें नहीं थम रहा हैं।

ये भी पढ़ें : Nuh News : जिला के किसानों को डीएपी खाद मुहैया नहीं कराया जा रहा

ये भी पढ़ें : Nuh News : नामी मोबाईल नेटवर्क कम्पनी जिओ के नेटवर्क से संबंधित उपभोक्ता परेशान