Nuh News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की दोबारा से ताजपोशी होने पर मुबारकबाद दी

0
126
Congratulated Chief Minister Naib Singh Saini on his re-coronation.
नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारेाह में पंचकुला में पहुंचे क्षेत्र के कार्यकर्ता

(Nuh News) नूंह। सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की दोबारा से बुधवार को ताजपोशी होने से भाजपाईयों, विभिन्न गैर सरकारी स्वंयसेवी संस्थाओं से जुड़े प्रमुख लोगों आदि ने खुशी जताते हुए उन्हें व उनके नवगठित कबीना व राज्यमंत्रियों को मुबारकबाद दी हैं। उन्होंने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में हरियाणा का सर्वागीण विकास पूर्वत: की तरह होगा।

उधर, अखिल भारतीय पंजाबी सभा ने गुरूवार को तावडू में एक अपात बैठक कर नव निर्वाचित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व उनके मंत्री मण्डल में शामिल मंत्रियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री मनोहरलाल, क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री व पर्वयेक्षक मोहन यादव आदि के साथ-साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार व्यक्त किया हैं। संगठन से जुड़े लोगों ने एक स्वर में कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास नीति के तहत सर्वागीण विकास करायेगी और हरियाणा वासियों को सूबे के इतिहास में लगातार तीसरी बार बनी भाजपा सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

इस मौके पर प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह, महासचिव वीपी अदलखा, सरपरस्त केएल तनेजा, केएल मदान, भारत भूषण, सुदर्शन वर्मा, जीतेन्द्र कथुरिया, पाली गाबा, पप्पू नागपाल, मदन मैहन्दीरत्ता, लक्की कालडा, जग्गी प्रधान, सुनील कुमार, सुभाष चंद, किशन कुमार, लाला गणेशदास, हैप्पी, राजू आदि समेत संगठन से जुड़े लोग भी मौजूद रहे।
यहां, यह बताना भी जरूरी है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व उनकी मंत्री मण्डल में शामिल मंत्रियों के पंचकुला में निर्धारित शपथ ग्रहण समारोह में जिला नूंह व सोहना-तावडू विधानसभा से बड़ी तादाद में भाजपाईयों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की थी।

कार्यकर्ता रंग भी रंगी केसरिया पोशाक, पगडी आदि पहनकर गाजे बाजे के साथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गये थे। कार्यकर्ताओं में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम सिर चढक़र बोल रहा था। हांलाकि, अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह स्थल तक पूरे प्रदेश में सैंकडों सरकारी बसों से भाजपाईयों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, सरकार के बडी तादाद में समर्थक भी यहां से रवाना हुए थे।

यह भी पढ़ें :  Nuh News : महर्षि वाल्मीकि की जयंती धूम धाम से मनाई