(Nuh News) पुन्हाना।आने वाली एक अक्टूबर नया इतिहास बनाने का दिन है। आप सबके साथ मेरी 5 साल की मेहनत का परिणाम भी बड़ा होना चाहिए । पूर्व विधायक रहीशा खान द्वारा अपने 5 वर्ष के कार्याकाल में कराए गए रिकार्डतोड विकास कार्य पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र की जनता को रह-रहकर याद आ रहे हैं। रहीशा खान द्वारा न केवल पुन्हाना में लघु सचिवालय व एसडीएम कार्यालय की वर्षों पुरानी मांगे पूरी कराई गई बल्कि रेनीवेल की डिविजन बनाने सहित किसानों को सिंचाई के लिए नहरी पानी भी दिया गया। अपने कार्यकाल में मैंने पुन्हाना में लघु सचिवालय बनाने से लेकर बिजली-पानी व नहरी पानी जैसी समस्याओं का समाधान क्षेत्र का विकास कराया था।

उसी तर्ज पर ही विधायक बनने के बाद क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर किया जाएगा। क्षेत्र के सभी 36 बिरादरी के लोगों का बिना किसी भेदभाव के साथ विकास के साथ ही उनका सम्मान भी किया जाएगा। यह बातें पूर्व विधायक रहीशा खान ने पुन्हाना विधानसभा के गांवो में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।रहीशा खान ने कहा कि वर्तमान के विधायक ने पांच साल का कार्यकाल यूं ही गुजार दिया। जिसमें कोई काम नहीं कराए गए। जबकि लोगों ने उन्हें इस उम्मीद और भरोसे के साथ चुना था कि उनके हल्के में विकास कार्य होंगें।