(Nuh News) नूंह। हरियाणा प्रदेश में पिछड़े समाज में शामिल कायस्थ भुर्जी(भडबुजा) बिरादरी के विकास को लेकर शनिवार सुबह प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष सतीश माथुर सोनीपत अपनी प्रदेश स्तरीय कमेटी के सदस्यों के साथ जिला मुख्यालय नूंह में शिरकत की। इस मौके पर उनका श्री चित्रगुप्त महाराज कायस्थ भुर्जीभडबुजा समाज वेलफेयर सोसायटी रजि0 न0 01011 के जिला अध्यक्ष खूबचंद माथुर, उप अध्यक्ष संजय सक्सेना चैयरमेन, सह सचिव सुभाष चंद व कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र माथुर ने स्वागत किया।

इस मौके पर उन्होंने बैठक कर प्रदेश में लाखों की तादाद में निवास करने वाली बिरादरी के लोगों से आहवान किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2024 में एकता का परिचय दें तथा जो दल उनके समाज के विकास, उत्थान व राजनीतिक में सक्रियता को बढाये उसको अपना मत व पूरा समर्थन दें तथा प्रदेश में जाकर बिरादरी की एक-एक वोट दिलवाये।

इस अवसर पर गांव बासदुदा(रेवाडी) में निर्माणाधीन बिरादरी की धर्मशाला में भी बिरादरी के लोगों द्वारा ज्यादा से ज्यादा दान देने की अपील की गई तथा आहवान किया कि दान देने से धन घटना नहीं बल्कि बढ़ता है और यह धर्मशाला प्रदेश स्तर की बनाई जा रही हैं जो बिरादरी के लिए एक बेहतर मुकाम साबित होगा। बैठक के दौरान जिला नूंह में रह रही बिरादरी के विकास व उत्थान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष व उनकी टीम ने जिला अध्यक्ष खूबचंद माथुर, उपाध्यक्ष संजय सक्सेना व पूरी जिला टीम की पीठ भी थपथपाई और कहा कि इसी तरह से आगे बढ़े तथा जिला में रह रहे बिरादरी के लोगों के हक हकूकों की रक्षा, विकास व उनके उत्थान के लिए अपनी संस्था को और अग्रसर करें।

इस मौके पर प्रंदेश कार्यकारणी कमेटी के संगठन मंत्री जगदीश माथुर किरंज, ओमप्रकाश सक्सेना प्रदेश उपाध्यक्ष, एडवोकेट सतेन्द्र श्रीवास्तव महासचिव, युद्ववीर गुरूग्राम जिला उपाध्यक्ष, सचिन माथुर, मोनू, राहुल आदि भी मौजूद रहे।