(Nuh News) नूंह। कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बतौर मुख्यमंत्री दोबारा ताजपोशी होने के बाद उनके साथ कबीना व राज्यमंत्री के तौर पर पदभार व विभागों का दायित्व मिलने के बाद वह एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री व उनकी झुंडली के मंत्रियों के ताबड़ तोड़ औचक निरीक्षण से इन दिनों सरकारी कार्यालय में हडकंप सा मचा हुआ हैं। सरकार के प्रथम सुपर एक्शन के दौरान कृषि, परिवहन व अन्य विभागों के दर्जनों अधिकारियों-कर्मचारियों पर इसकी गाज भी गिर चुकी हैं।
नायब सरकार व उनके मंत्रियों द्वारा नया पदभार संभालने के कुछ ही समय बाद मुख्यमंत्री व उनके झुंडली के मंत्रियों द्वारा की जा रही कार्रवाई की फिल्हाल चौतरफा सराहना की जा रही हैं। खासकर मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह(मेवात) के निराक्षर लोगों के अलावा गैर सरकारी संगठनों से जुड़े प्रमुख लोगों ने मुख्यमंत्री व उनके कबीना मंत्रियों के पदभार ग्रहण करने के बाद कथित लापरवाह सरकारी तंत्र पर कार्रवाई अमल में लाने के कदम को सूबे के इतिहास में एक ऐतिहासिक कदम बताया हैं।
अखिल भारतीय जनसेवक समाज(पंजी0) के जिला अध्यक्ष व सामाजिक नेता कामरेड काले खान, महासचिव वीपी अदलखा, सदस्य पूर्व सरपंच असगरी, कार्यकर्ता मोहम्मद इलियास, राजेन्द्र शर्मा, मुकेश शर्मा, पप्पू उर्फ असगर, पृथ्वी प्रधान व डालचंद सूंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा की डबल इंजन की सरकार की ताजपोशी के बाद वह एक्शन मोड़ में है और मुख्यमंत्री व उनकी कबीना के मंत्रियों द्वारा सरकारी कार्यालयों में बैठे अधिकारियों- कर्मचारियों की क्लास लेनी शुरू कर दी हैं।
तथा सरकारी डयूटी व कामकाज के प्रति लापरवाही आदि के मामलें में सरकार का प्रथम सुपर एक्शन से कृषि ,परिवहन समेत विभिन्न विभागों के दर्जनों अधिकारियों-कर्मचारियों पर गाज गिरने से सरकारी कार्यालयों में इन दिनों हडकंप सा मचा हुआ हैं। जिला नूंह(मेवात) के सरकारी कार्यालयों में भी इसका असर देखने को मिल रहा हैं। उन्होंने बताया कि सीएम नायब सैनी व उनके मंत्री ऐसे ही एक्शन मोड़ में है तो जल्द ही लापरवाही सरकारी मशीनरी पर लगाम लगाई जा सकती हैं।इस बारे में जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा से सम्पर्क करने पर बताया गया कि साहब बाहर मिटिंग में हैं और वह ही इस बात पर प्रकाश डाल सकते हैं।