(Nuh News) तावडू। उपमंडल के गांव कालरपुरी में अखिल भारतीय ग्रामीण उत्थान समिति ने एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम सेवा परियोजना के अंतर्गत छोटे न सीमांत कृषि परिवारों को नगद फसलों के बीज एसबीआई तावडू बैंक मैनेजर द्वारा बीजों के कीट का वितरण किया गया। जिसके तहत कालरपुरी गांव के 20 किसानों को भिंडी का बीज वितरण किया गया।
किसानों को कृषि ऋण लोन, पशुधन बीमा लोन आदि विषयों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई
संस्था के प्रोग्राम अधिकारी गोपाल बाजिया ने बताया कि ग्राम सेवा परियोजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों को नगद फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए फाऊंडेशन ने रेजिलेंट एग्रिकल्चर के तहत किसानों को एसबीआई तावडू की बैंक मैनेजर द्वारा बीज किट का वितरण किया।
वहीं किसानों को कृषि ऋण लोन, पशुधन बीमा लोन आदि विषयों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान गांव के सरपंच एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान गांव से उद्यम, जीतू, सतपाल, सुन्दर, अशोक, मोनू, महेन्द्र, हरीश, धर्मपाल, मुकेश, गजराज, रणवीर, रेनू को बीज किट दिया गया। इस दौरान सुरेश, प्रियंका, गोपाल, असलीम, सागर, भूपेंद्र, रवींद्र, आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : महावीर सिंह मीणा रेलवे स्टेशन अधीक्षक पद से हुए सेवानिवृत, स्टाफ सदस्यों ने दी विदाई