नुपुर शर्मा की जुबान काटने की बात पर केस दर्ज, गिरफ्तारी जल्द

0
341
Case Filed for Biting Nupur Sharma's Tongue
Case Filed for Biting Nupur Sharma's Tongue

आज समाज डिजिटल, Nuh News:
नुपुर शर्मा पर नूंह में दिए विवादित बयान को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित कई अन्य पर केस दर्ज कर लिया है। अब उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया को शुरू हो गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मच गया घमासान

गौरतलब है कि नूहं निवासी इरशाद ने सोशल मीडिया पर नुपुर शर्मा की जबान काटकर लाने वाले को 2 करोड़ रुपये का ईनाम देने की घोषणा की। इसके बाद उसका वीडियो वायरल हो गया। इसके वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। दावा ये भी किया जा रहा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

एसपी बोले- इलाके में भाईचारा और अमन कायम

बता दें कि कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें इरशाद नूपुर शर्मा की जुबान काटने पर 2 करोड़ रुपये के एलान की बात कह रहा था। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हंगामा मच गया। मेवात पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने कहा कि यहां लगातार अमन और भाईचारा कायम रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक होती है और वह यहां कायम भी है।

पुलिस उठा रही है कड़े कदम

सिंगला ने कहा कि यहां का भाईचारा व शांति कायम रहे इसको लेकर पुलिस प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस विभाग की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने यहां तक भी कहा कि अगर कोई लोगों को उकसाने या भड़काने की बात करता है तो उसके बहकावे में नहीं आना चाहिए। हमें आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि ईद उल अजहा का त्यौहार नजदीक है, ऐसे में गो हत्या या गाय की कुबार्नी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसको लेकर भी पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखे है और किसी भी तरह की विवादित या संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस मामले में उन्होंने कहा कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। मामला सामने आते ही आरोपी फरार हो गए हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन