Nuh News : हस्ताक्षर युक्त अलग- अलग पत्र भेजकर जिला से गुजर रहे मार्गों के हालात सुधारने की फरियाद लगाई

0
229
By sending separate letters with signatures, a request was made to improve the condition of the roads passing through the district.
नूंह शहर के बीचों बीच गुजर रहा पुराना दिल्ली-अलवर मार्ग खस्ताहाल हालत में

(Nuh News) नूंह। अखिल भारतीय जनसेवक समाज(पंजीकृत) एवं श्री चित्रगुप्त महाराज कायस्थ भुर्जीभडबुज समाज वैलफेयर सोसायटी (पंजी0) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक हस्ताक्षर युक्त अलग- अलग पत्र भेजकर जिला से गुजर रहे केएमपी, राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाईवे, मेजर डिस्ट्रिक रोड व अन्य लिंक, ग्रामीण सडकों के जीर्णोद्वार कराने के लिए फरियाद की हैं। पत्र में लिखा गया है कि जिला से गुजर रहे केएमपी, राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाईवे, मेजर डिस्ट्रिक रोड व अन्य लिंक मार्ग बरसात से खस्ताहाल होने से हल्के-भारी वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं और सडक जीर्णोद्वार को लेकर संबंधित महकमे, बीडीपीओ, एसडीएम, जिला उपायुक्त आदि तक बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोरे आश्वासनों के सिवाये कुछ नहीं मिल रहा हैं।

इससे जाम समस्या को भी बढावा मिलने के अलावा वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। संगठन के जिला अध्यक्ष काले खान, सदस्य पृथ्वी प्रधान, राम सहाय के अलावा कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र माथुर, कानूनी सलाहकार मनोज माथुर आदि ने पत्रकारों को पत्र की प्रति सौंपते हुए कहा कि जिला की जर्जर हाल सडकों के हालात की जनता दरबार, समाचार पत्रों व जनप्रतिनिधियों आदि के यहां समस्या की गूंज रहने के बावजूद सरासर लापरवाही बरती जा रही हैं। जर्जर हाल सडकों से दुर्घटनाओं से मृतकों की संख्या में भी इजाफा होने की बात भी किसी से छिपी नही हैं। उन्होंने बताया कि  नूंह शहर के बीचों बीच से गुजर रहा पुराना दिल्ली-अलवर मार्ग जो नगर परिषद कार्यालय से लेकर तावडू बाईपास तक पूरी तरह से जर्जर हो गया हैं , नप अध्यक्ष संजय मनोचा की दुकान के सामने तो बुरा हाल हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोक निर्माण विभाग ने इसकी सुध नहीं ली है। उन्होंने बताया कि यह मार्ग वर्षों से खस्ताहाल होने के बावजूद कथिततौर से कांग्रेस राज  के लगे विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भारी लापरवाही बरत रहे हैं और इसका खामियाजा भाजपा को इन विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा।