Nuh News : भाजपा संविधान खत्म करना चाहती है, कांग्रेस रक्षा करेगी – राहुल गांधी

0
83
BJP wants to end the Constitution, Congress will protect it - Rahul Gandhi
राहुल गांधी नूंह में जनसभा को संबोधित करते हुए
  • नूंह में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए राहुल गांधी ने जनसभा की

(Nuh News) नूंह। जिला मुख्यालय नूंह में गुरूवार को आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संविधान की कॉपी दिखाते हुए कहा कि देश में कोई भी चुनाव हो, कांग्रेस वहां विचारधारा की लड़ाई लड़ती है। एक तरफ भाजपा की संविधान को खत्म करने की विचारधारा है तो दूसरी तरफ डॉ. अंबेडकर के संविधान को बचाने वाली कांग्रेस की विचारधारा है। हरियाणा में भी बीजेपी से लड़ाई, भाजपा से संविधान को बचाने की है। बीजेपी नफरत फैलती है और कांग्रेस मोहब्बत से चलती है। नफरत से देश कमजोर होता है, डर और दुख फैलता है। लेकिन मोहब्बत नफरत को खत्म कर देती है। मोहब्बत से ही भाईचारा फैलता है और देश की तरक्की होती है। इसलिए हरियाणा में संविधान और मोहब्बत की जीत होगी।

भाजपा वाले देश को तोडऩे की बात करते हैं और हम देश को जोडऩे की बात करते हैं

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की। भाजपा वालों ने जहां भी नफरत का बाजार खोला, वहां कांग्रेस वालों ने मोहब्बत की दुकान खोली। भाजपा वाले देश को तोडऩे की बात करते हैं और हम देश को जोडऩे की बात करते हैं। सबसे जरूरी बात भाईचारा है। बीजेपी और आरएएस के लोग जहां भी जाते हैं, भाईचारे को तोडऩे की साजिशें रचते हैं। लेकिन हरियाणा में ये साजिश नाकाम होकर रहेगी। राहुल गांधी ने कहा कि आज गांधी, अंबेडकर और गरीब-मजदूर के संविधान को बचाने की लड़ाई है, जिसे भाजपा खत्म कर रही है। बीजेपी को अगर नहीं रोका गया तो आपका बिजली-पानी, जमीन सब खत्म हो जाएंगे और केवल 20-25 लोगों के पास ही संसाधन रह जाएंगे। आपकी जेब से पैसा निकालकर अंबानी-अदानी को दिया जा रहा है। उन्होंने 20-25 लोगों का 16 लाख करोड़ का कर्जा माफ करवा दिया, लेकिन किसानों, मजदूरों और गरीबों का कर्जा माफ नहीं किया।

आज सीधी लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच है

राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों की जेब में भाजपा पैसा डालने की बजाय निकालने का काम कर रही है। पेट्रोल, गैस महंगी हो रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य का निजीकरण हो रहा है। हरियाणा की सराकर बनते ही हम गरीबों की जेब में पैसा डालने का काम करेंगे। महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपए खाते में खटाखट दिए जाएंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, कर्मचारियों को ओपीएस, बुजुर्गों को 6 हजार रुपए महीना पेंशन, न्याय व समानता के साथ 36 बिरादरी में दो लाख पक्की नौकरियां, किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी व तुरंत मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, गरीबों को सौ-सौ गज के प्लाट व साढे तीन लाख रुपये की लागत से दो कमरे का मकान और 25 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज सीधी लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच है।

यहां छोटी-छोटी पार्टियां बीजेपी की ए,बी,सी टीम है। अपना वोट खराब होने से बचाकर इस भाजपा को हटाने का काम करना है। अब साफ हो चुका है कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही है। इसके बाद किसानों और गरीबों की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा को खत्म कर दिया है। अमेरिका में मुझे हरियाणा के युवक मिले तो उन्होंने बताया कि हरियाणा में महंगाई, बेरोजगारी इतनी है कि वहां हमारा भविष्य सुरक्षित नहीं है। हमें हरियाणा के इन हालातों को बदलना है और प्रदेश से बेरोजगारी का खात्मा करना है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेवात वीरों और आजादी के दीवानों की धरती रही है। मेवात भाईचारे की मिसाल है।

कई ताकतों ने यहां का भाईचारा खराब करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। कांग्रेस ने यहां पर पेयजल परियोजनाएं, मेडिकल कॉलेज समेत अनेक काम करवाए। सरकार बनने पर यहां पर यूनिवर्सिटी और कैनाल प्रोजेक्ट पूरे करवाए जाएंगे।इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद, मामन खान, मोहम्मद इलयास, मोहम्मद इजराइल, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, पूर्व सांसद राज बब्बर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Nuh News : श्रीराम बारात निकाली गई

ये भी पढ़ें : Nuh News : शारदीय नवरात्र के दौरान मंदिरों में रौनक लौटी, प्रथम नवरात्र पर माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई