Nuh News : भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे की लिस्ट जारी होने का कर रही इंतजार, अन्य विपक्षी इनके बागियों को टिकट देने की तैयारी में

0
264
भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे की लिस्ट जारी होने का कर रही इंतजार, अन्य विपक्षी इनके बागियों को टिकट देने की तैयारी में
भाजपा-कांग्रेस के पार्टी ध्वज का फोटो

(Nuh News) नूंह। हरियाणा विधानसभा का चुनावी रणभेरी बजने के बाद से जिला व आसपास क्षेत्र से चुनावी रण में लंगोट कसे दावेदार पिछले कई रोज से टिकट को लेकर दिल्ली दरबार में समर्थकों के संग डेरा डालें हुए हैं। सूबे के इतिहास में यह पहला मौका है जब सत्तारूढ दल भाजपा व विपक्षी दल कांग्रेस में एक-एक सीट पर दर्जनों दावेदारों हैं।
हांलाकि, जिला नूंह(मेवात) की हॉट सीट नूंह व पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका से दोनों पार्टियों के दावेदारो की नाममात्र सूची बताई जा रही हैं। जबकि, जिला की आधी समझी जाने वाली सोहना व साथ लगती हथीन से दावेदारों की लम्बी फेहरिस्त हैं। अकेले सोहना से दोनों दलों के करीब साढे चार दर्जन दावेदारों ने टिकट के लिए आवेदन किया हुआ है इससे दोनों दलों में टिकट आवंटित का पेंच फंसा हुआ है।

हैरत की बात देखने को यह मिल रही है कि दोनों दलों में टिकट को लेकर चल रही उठक पटक की कथित सियासत से दावेदार व उनके समर्थक ऊहपोह की स्थिति में है। जिला समेत आसपास क्षेत्र में आज कल यह बात अधिक मुखर हो रही है कि सत्ता में रहने की चाहा से दावेदार कुछ भी कर सकता हैं और सियासी दल भी उन्हें अपनी पार्टी का पटका पहनाने में कतई गुरैज नहीं करते हैं। सूबे के विधानसभा चुनाव में टिकट आवंटन में हो रही देरी का एक मूल कारण यह भी माना जा रहा है। सत्तारूढ दल भाजपा की सूची जारी होने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस झट से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी जबकि भाजपा वाले पहले कांग्रेस की सूची जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। दोनों पार्टियों की जारी अंतिम सूची ही देरी का सियासी गलियारों में मुख्य कारण माना जा रहा हैं और अन्य दल भी इन दोनों दलों के बागियों का इंतजार में सूची जारी नही कर रहे हैं।